हिसारः जिले में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने नागरिकों से कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी सावधानियां बरतने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सोमवार को 49 नए मामले सामने आने के साथ ही जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 257 हो गई है और रिकवरी रेट भी गिरकर 96.63 प्रतिशत पर आ गया है.
ऐसी स्थिति में वैक्सीनेशन करवाकर ही हम स्वयं और अपने परिवार को सुरक्षित कर सकते हैं. उपायुक्त ने कहा कि जिले में हैल्थ केयर वकर्स, फ्रंट लाइन वकर्स, 60 साल से उपर के बुजुर्ग तथा 45 साल से उपर के लोगों को कोविड से बचाव का वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है. इसलिए अफवाहों पर ध्यान दिए बगैर अपना वैक्सीनेशन करवाएं.
ये भी पढ़ेंः सोमवार को हरियाणा में मिले 1904 नए कोरोना केस, 197 मरीजों की हालत गंभीर
उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के मद्देनजर जिले में अभी तक 3 लाख 93 हजार 312 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. कोरोना संक्रमण के 17 हजार 644 केस आ चुके हैं, इनमें से 17 हजार 49 संक्रमित रिकवर हो चुके हैं. जिले में 338 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में कोरोना पर सरकार गंभीर, रविवार को 34 हजार से ज्यादा लोगों को लगा टीका
सोमवार को जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार जिले में अभी 257 एक्टिव केस हैं. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 98 प्रतिशत से भी ज्यादा हो गया था, जो एक बार फिर से घटने लगा है. रिकवरी रेट घटकर 96.63 प्रतिशत पर आ गया है, जो कि एक चिंताजनक बात है. यदि नागरिकों ने सावधानी नहीं बरती तो जिले में भी स्थिति फिर से बिगड़ सकती है.
ये भी पढ़ेंः महेंद्रगढ़ में मजाक बना कोरोना वैक्सीनेशन, फोन पर बात करते हुए नर्स लगा रही टीका
उपायुक्त ने नागरिकों से यह भी अपील की है कि वे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के साथ-साथ एहितयात में भी कमी ना करें और संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये कोविड-19 से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन करें. वरिष्ठ नागरिक तथा पहले से ही अन्य बीमारियों से पीड़ित लोग अतिरिक्त सावधानी बरतें और तबीयत बिगड़ने पर बिना देर किए डॉक्टरों से संपर्क करें.