ETV Bharat / city

कोरोना में लापरवाही हो सकती है जानलेवा, लक्षण दिखाई दें तो करवाएं इलाज: उपायुक्त - कोरोना हिसार

उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच करवाकर इसका उपचार करवाने से इस बीमारी से बचा जा सकता है. इलाज में जरा सी देरी किसी के लिए भी जानलेवा हो सकती है.

Hisar corona virus update
Hisar corona virus update
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 10:54 PM IST

हिसार: पिछले कुछ समय से जिले में कोविड-19 प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अभी तक जिला में 16 लोगों की मृत्यु इस बीमारी के कारण हुई है. इसलिए कोविड-19 को लेकर हम सभी को लगातार सावधानी बरतने की जरूरत है.

उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच करवाकर इसका उपचार करवाने से इस बीमारी से बचा जा सकता है. इलाज में जरा सी देरी किसी के लिए भी जानलेवा हो सकती है. उन्होंने बताया कि कोरोना के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी प्रशासन तक पहुंचाने और कोई सूचना प्राप्त करने के लिए नियंत्रण कक्ष (01662-231137 या 1950) से संपर्क किया जा सकता है.

जिला में अग्रोहा स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज (नोडल ऑफिसर 89302-00808) तथा हिसार स्थित सीएमसी अस्पताल (नोडल ऑफिसर 99966-32360) को जिला कोविड अस्पताल बनाया गया है. इनमें सांस लेने में ज्यादा तकलीफ वाले गंभीर मरीजों का इलाज किया जाता है. हल्के लक्षणों वाले मरीजों की देखभाल और इलाज के लिए 19 डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिला में सर्दी, जुकाम और खांसी के मरीजों के इलाज के लिए सात कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं.

सावधानी बरतें

  • कोई भी व्यक्ति जिसमें कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं वो पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर आदि उपकरणों से अपने स्वास्थ्य पर नजर रखें.
  • पल्स ऑक्सीमीटर जांच में यदि ऑक्सीजन का स्तर 90 के स्तर से नीचे जाता है तो व्यक्ति को तुरंत अस्पताल में भर्ती किया जाना आवश्यक है.
  • लगातार बुखार, खांसी या जुकाम बना रहता है तो उस व्यक्ति को तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
  • स्वास्थ्य विभाग मरीजों को 200 रुपये सिक्योरिटी राशि लेकर पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध करवा रहा है.
  • मरीज के ठीक होने के बाद पल्स ऑक्सीमीटर लेकर सिक्योरिटी राशि वापस लौटा दी जाती है.

हिसार में कोरोना की स्थिति

उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 2460 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 1687 व्यक्ति रिकवर होकर अपने घर जा चुके हैं. वर्तमान में 757 एक्टिव मरीज हैं और 16 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. उन्होंने कहा कि यद्यपि जिला में मृत्युदर राज्य और देश की औसत से कम है लेकिन फिर भी हमें सावधान रहने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें- बुधवार को मिले रिकॉर्ड 1792 नए मरीज, 15 लोगों की हुई मौत

हिसार: पिछले कुछ समय से जिले में कोविड-19 प्रभावित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. अभी तक जिला में 16 लोगों की मृत्यु इस बीमारी के कारण हुई है. इसलिए कोविड-19 को लेकर हम सभी को लगातार सावधानी बरतने की जरूरत है.

उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच करवाकर इसका उपचार करवाने से इस बीमारी से बचा जा सकता है. इलाज में जरा सी देरी किसी के लिए भी जानलेवा हो सकती है. उन्होंने बताया कि कोरोना के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी प्रशासन तक पहुंचाने और कोई सूचना प्राप्त करने के लिए नियंत्रण कक्ष (01662-231137 या 1950) से संपर्क किया जा सकता है.

जिला में अग्रोहा स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज (नोडल ऑफिसर 89302-00808) तथा हिसार स्थित सीएमसी अस्पताल (नोडल ऑफिसर 99966-32360) को जिला कोविड अस्पताल बनाया गया है. इनमें सांस लेने में ज्यादा तकलीफ वाले गंभीर मरीजों का इलाज किया जाता है. हल्के लक्षणों वाले मरीजों की देखभाल और इलाज के लिए 19 डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि जिला में सर्दी, जुकाम और खांसी के मरीजों के इलाज के लिए सात कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं.

सावधानी बरतें

  • कोई भी व्यक्ति जिसमें कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं वो पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर आदि उपकरणों से अपने स्वास्थ्य पर नजर रखें.
  • पल्स ऑक्सीमीटर जांच में यदि ऑक्सीजन का स्तर 90 के स्तर से नीचे जाता है तो व्यक्ति को तुरंत अस्पताल में भर्ती किया जाना आवश्यक है.
  • लगातार बुखार, खांसी या जुकाम बना रहता है तो उस व्यक्ति को तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
  • स्वास्थ्य विभाग मरीजों को 200 रुपये सिक्योरिटी राशि लेकर पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध करवा रहा है.
  • मरीज के ठीक होने के बाद पल्स ऑक्सीमीटर लेकर सिक्योरिटी राशि वापस लौटा दी जाती है.

हिसार में कोरोना की स्थिति

उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 2460 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 1687 व्यक्ति रिकवर होकर अपने घर जा चुके हैं. वर्तमान में 757 एक्टिव मरीज हैं और 16 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है. उन्होंने कहा कि यद्यपि जिला में मृत्युदर राज्य और देश की औसत से कम है लेकिन फिर भी हमें सावधान रहने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें- बुधवार को मिले रिकॉर्ड 1792 नए मरीज, 15 लोगों की हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.