हिसार: जिले में सड़क हादसे में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है, बता दें कि ढंढूर पुल के पास एक कार लावारिस पशु से टकरा गई. इस हादसे में कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने घायल को निजी अस्पताल में पहुंचाया.लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
बता दें कि मृतक 27 वर्षीय मावजोत सिंह बठिंडा के वार्ड नंबर-10 का रहने वाला था.मावजोत सिंह अपने घर की ओर जा रहा था. तभी रास्ते में हादसा हो गया. इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें: सिरसा: सड़क हादसे में एक युवक की मौत, एक घायल
मृतक के परिजनों ने बताया कि मावजोत सिंह खेतीबाड़ी करता था. उसकी बहन रुबल और बहनोई रामन यूएसए में रहते हैं. वह कार से अपनी मां स्वर्णजीत कौर को अपनी बहन के पास भेजने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़ने गया था.
ये भी पढ़ें: पानीपत में तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत