हिसार: बीते दिन शाम को हिसार में बारिश के साथ जबरदस्त ओलावृष्टि हुई. जिसके कारण सरसों की फसल पूरी तरह से खराब हो गई. किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गई है. हिसार के आसपास के गांवों के साथ-साथ शहरी हिस्सों में भी ओलावृष्टि देखने को मिली. बालसमंद, क़मरी गंगवा, धिरणवास, आर्य नगर सेक्टर 16-17, सेक्टर 27-28 आदि जगह काफी ओलावृष्टि हुई. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम खराब रहने की आशंका है.
किसान मनोज ने कहा कि रविवार को भारी ओलावृष्टि व तूफान के कारण सरसों की फसलों में 80 से 100% तक नुकसान हुआ है.च उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द सरसों की फसल की गिरदावरी करवाई जाए व किसानों को उचित मुवावजा दिया जाए.
उन्होंने कहा कि किसान पहले से नहरी पानी की कमी की समस्या से जूझ रहे थे और अब किसानों पर कुदरत का कहर बरपा है. 42 दिन की नहर बंदी के कारण किसानों ने ट्यूबल से सिंचाई करके बड़ी मुश्किल से जैसे तैसे सरसों की बिजाई की थी. अब ओलावृष्टि से किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है.
ये भी पढ़ें- शीशम की लकड़ी और लोहे से बना अनोखा पलंग, एक बार में सो सकते हैं 8 से 10 लोग
बता दें कि, इन दिनों हिसार में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा हुआ है. इस बारिश और आंधी के बाद हिसार में प्रदूषण कम हो जाएगा. इससे लोगों को प्रदूषण से काफी राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं इस बारिश से आने वाले दिनों में हिसार में सर्दी बढ़ जाएगी.