हिसार: हरियाणा में लगातार मौसम (Haryana Weather Update) बदल रहा है, जिससे रोजाना ठंड बढ़ती जा रही है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और हरियाणा में उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से मैदानी क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप बढ़ गया (Haryana winter Temperature)है. आने वाले 3 दिनों में पश्चिमी विक्षोभ का हल्का असर राज्य में देखने को मिल सकता है. मौसम आमतौर पर 6 दिसम्बर तक परिवर्तनशील बने रहने की संभावना है. लेकिन पाश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण ठंड का प्रकोप प्रदेश में बढ़ने वाला है.
मंगलवार को भी हिसार में रात्रि तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे गिरकर 7 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं शिमला से तुलना की जाए तो शिमला का रात्रि तापमान सामान्य 7. 6 डिग्री है ऐसे में इन आंकड़ों को देखकर आप ठंड का अंदाजा लगा सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार मैदानी क्षेत्र में हिसार में रात का टेम्परेचर एक बार फिर सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया जो शिमला के रात के टेम्परेचर 7.6 के मुकाबले 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह टेम्परेचर हरियाणा के अन्य जिलों से भी कम है. इसके बाद रात को नारनौल में ठंड बढ़ गई है. वहां पर टेम्परेचर 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
![haryana pollution](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13783062_tem.jpg)
अगले सप्ताह अधिकतम और न्यूनतम तापमान
तारीख | अधिकतम तापमान | न्यूनतम तापमान |
01/12/2021 | 26 | 8 |
02/12/2021 | 26 | 8 |
03/12/2021 | 25 | 9 |
04/12/2021 | 26 | 8 |
मंगलवार सुबह से ही राज्य मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. दोपहर के टेम्परेचर में भी चार जिलों हिसार, गुरुग्राम, रोहतक और अंबाला में 26 डिग्री सेल्सियस से नीचे चल रहा है.हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ एम एल खीचड़ के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आने वाले समय में ठंड और बढ़ने वाली है , राज्य के उत्तर दक्षिण क्षेत्रों में 3 दिसम्बर रात्रि को कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है. लेकिन इसके बाद 5 दिसम्बर को एक और पश्चिमीविक्षोभ आने की संभावना है. इसके आंशिक प्रभाव से 5 दिसम्बर रात्रि व 6 दिसम्बर को राज्य में बादलवाई व हवायों व गरजचमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश भी संभावित है. इस दौरान राज्य में दिन के तापमान में हल्की गिरावट परन्तु रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है.
इस मौसम में तापमान कम होने के कारण प्रदूषण (Pollution In Haryana) के भारी कण ऊपर नहीं उठ पा रहे हैं, और वायु मंडल में ही मौजूद हैं. इसी वजह से स्माग जैसे हालात अभी भी बन रहे हैं. ऐसे में मौसम के कारण लोगों को अधिक प्रदूषण महसूस हो रहा है. इस प्रदूषण की वजह से भी लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं. सोमवार को हिसार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 340 पर रहा.
![haryana weather](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13783062_poll.jpg)
ये भी पढ़ें- हरियाणा में किसानों पर दर्ज मुकदमे होंगे वापस? मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बड़ा बयान
कृषि मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस मौसम में बारिश की वजह से गेहूं की पछेती किस्म की बिजाई प्रभावित हो सकती है. अगर बिजाई के बीच में बारिश हो जाए तो बिजाई व्यर्थ हो जाएगी. इसलिए किसानों को संभावित बारिश को देखते हुए गेहूं की बिजाई ध्यान से करनी चाहिए.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat App