ETV Bharat / city

Haryana Board 12th Result: हिसार की छात्रा श्रुति ने हासिल किया प्रदेश में तीसरा स्थान

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित (haryana board 12th result) कर दिया है. रोहतक की काजल इस परीक्षा में पहले नंबर पर रही हैं. वहीं हिसार के नारनौंद की श्रुति ने तीसरा नंबर हासिल किया.

haryana board 12th topper shruti
haryana board 12th topper shruti
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 6:42 PM IST

हिसार: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित ( haryana board 12th result) कर दिया है. रोहतक की छात्रा काजल ने 500 में से 498 अंक प्राप्त कर परीक्षा में टॉपर रहीं. वहीं हिसार जिले के नारनौंद की छात्रा श्रुति ने प्रदेश भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. श्रुति नारनौंद के टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ती है. श्रुति ने 500 में से 495 अंक प्राप्त किये हैं.

हरियाणा बोर्ड 12वीं के टॉपर- इसके साथ ही छात्रा श्रुति आर्ट संकाय में प्रदेश भर में दूसरे स्थान पर रही हैं. श्रुति की इस कामयाबी से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. श्रुति ने गणित और राजनीति विज्ञान विषय में 100 में से 100 नंबर हासिल किए हैं. वहीं गृहविज्ञान में 99, हिंदी और अंग्रेजी में 98 और भूगोल में 93 अंक हासिल किए हैं. बोर्ड के नियमों के अनुसार टॉप 5 विषयों के नंबर गिने जाते हैं जिससे श्रुति के कुल 500 में 495 नंबर बने हैं.

87.08 प्रतिशत रहा परिणाम: जींद और कुरुक्षेत्र की छात्रा संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं. एसडी कन्या महाविद्यालय नरवाना जींद की छात्रा मुस्कान और बाबा श्रवणनाथ सीनियर सैकेंडरी स्कूल पिहोवा कुरुक्षेत्र की छात्रा साक्षी, दोनों को 496 अंक मिले. टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौंद हिसार की छात्रा पूनम, बाल विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल पलवल की छात्रा 495 नंबर लेकर तीसरे नंबर पर रहीं. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सैकेंडरी परीक्षा का परिणाम 87.08 प्रतिशत रहा है.

लड़कियों ने मारी बाजी: इस परीक्षा में 2 लाख 45 हजार 685 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. जिनमें से 2 लाख 13 हजार 949 पास हुए. 23 हजार 604 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है. इस परीक्षा में 1 लाख 17 हजार 228 छात्राओं में से 1 लाख 06 हजार 102 पास हुई तथा 8,693 की कम्पार्टमेंट आई. इनकी पास प्रतिशतता 90.51 रही. जबकि 1 लाख 28 हजार 457 छात्रों में से 1 लाख 07 हजार 847 पास हुए. 14 हजार 911 छात्रों की कम्पार्टमेंट आई, इनकी पास प्रतिशतता 83.96 रही. इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 06.55 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज की.

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि परीक्षा में 87.08 परसेंट विद्यार्थी पास हुए. 12वीं की परीक्षा 2 लाख 45 हजार 685 बच्चों ने दी थी. इसमें से 2 लाख 13 हजार 949 बच्चे पास हुए. 23 हजार 604 बच्चों की कंपार्टमेंट आई है. वहीं 90.51 प्रतिशत छात्राएं और 83.96 प्रतिशत छात्र पास हुए. 12वीं के नतीजे में ग्रामीण क्षेत्र के छात्र आगे रहे. ग्रामीण इलाके का रिजल्ट 87.71 प्रतिशत और शहर का 85.86 प्रतिशत रहा. सरकारी स्कूलों का रिजल्ट प्राइवेट के लगभग बराबर रहा. रोहतक की रहने वाली काजल ने 498 नंबर हासिल करके ये परीक्षा टॉप की है. जिलों के हिसाब से देखा जाये तो चरखी दादरी पहले नंबर पर दूसरे नंबर पर रेवाड़ी और तीसरे नंबर पर पानीपत रहा.

हिसार: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित ( haryana board 12th result) कर दिया है. रोहतक की छात्रा काजल ने 500 में से 498 अंक प्राप्त कर परीक्षा में टॉपर रहीं. वहीं हिसार जिले के नारनौंद की छात्रा श्रुति ने प्रदेश भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. श्रुति नारनौंद के टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ती है. श्रुति ने 500 में से 495 अंक प्राप्त किये हैं.

हरियाणा बोर्ड 12वीं के टॉपर- इसके साथ ही छात्रा श्रुति आर्ट संकाय में प्रदेश भर में दूसरे स्थान पर रही हैं. श्रुति की इस कामयाबी से पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. श्रुति ने गणित और राजनीति विज्ञान विषय में 100 में से 100 नंबर हासिल किए हैं. वहीं गृहविज्ञान में 99, हिंदी और अंग्रेजी में 98 और भूगोल में 93 अंक हासिल किए हैं. बोर्ड के नियमों के अनुसार टॉप 5 विषयों के नंबर गिने जाते हैं जिससे श्रुति के कुल 500 में 495 नंबर बने हैं.

87.08 प्रतिशत रहा परिणाम: जींद और कुरुक्षेत्र की छात्रा संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं. एसडी कन्या महाविद्यालय नरवाना जींद की छात्रा मुस्कान और बाबा श्रवणनाथ सीनियर सैकेंडरी स्कूल पिहोवा कुरुक्षेत्र की छात्रा साक्षी, दोनों को 496 अंक मिले. टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौंद हिसार की छात्रा पूनम, बाल विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल पलवल की छात्रा 495 नंबर लेकर तीसरे नंबर पर रहीं. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सैकेंडरी परीक्षा का परिणाम 87.08 प्रतिशत रहा है.

लड़कियों ने मारी बाजी: इस परीक्षा में 2 लाख 45 हजार 685 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. जिनमें से 2 लाख 13 हजार 949 पास हुए. 23 हजार 604 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है. इस परीक्षा में 1 लाख 17 हजार 228 छात्राओं में से 1 लाख 06 हजार 102 पास हुई तथा 8,693 की कम्पार्टमेंट आई. इनकी पास प्रतिशतता 90.51 रही. जबकि 1 लाख 28 हजार 457 छात्रों में से 1 लाख 07 हजार 847 पास हुए. 14 हजार 911 छात्रों की कम्पार्टमेंट आई, इनकी पास प्रतिशतता 83.96 रही. इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 06.55 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज की.

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि परीक्षा में 87.08 परसेंट विद्यार्थी पास हुए. 12वीं की परीक्षा 2 लाख 45 हजार 685 बच्चों ने दी थी. इसमें से 2 लाख 13 हजार 949 बच्चे पास हुए. 23 हजार 604 बच्चों की कंपार्टमेंट आई है. वहीं 90.51 प्रतिशत छात्राएं और 83.96 प्रतिशत छात्र पास हुए. 12वीं के नतीजे में ग्रामीण क्षेत्र के छात्र आगे रहे. ग्रामीण इलाके का रिजल्ट 87.71 प्रतिशत और शहर का 85.86 प्रतिशत रहा. सरकारी स्कूलों का रिजल्ट प्राइवेट के लगभग बराबर रहा. रोहतक की रहने वाली काजल ने 498 नंबर हासिल करके ये परीक्षा टॉप की है. जिलों के हिसाब से देखा जाये तो चरखी दादरी पहले नंबर पर दूसरे नंबर पर रेवाड़ी और तीसरे नंबर पर पानीपत रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.