नारनौंद: प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान लोगों को हो परेशानी को ध्यान में रखते हुए सरकार और प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा हैं.लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसको लेकर नारनौंद पुलिस प्रशासन लगातार शहर और गांव का दौरा कर लोगों की परेशानी सुन रहा है. साथ ही लॉकडाउन की अवेहलना करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.
बताया जा रहा है कि नारनौंद की मंडी में किसानों को हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए हांसी के एसपी लोकेंद्र सिंह ने नारनौंद अनाज मंडी का दौरा किया. इस दौरान किसानों की समस्याएं जानी और पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए कि मंडियों के अंदर लॉकडाउन का पालन करवाया जाए.
ये भी पढ़िए: Exclusive- कोरोना महामारी से कैसे करें बचाव, जानें डॉ नरेश त्रेहान से
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कुछ जगह अवैध शराब की बिक्री की जा रही है. पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है.