हिसार: जिले की गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सहायकों द्वारा विश्वविद्यालय में अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया है. कर्मचारियों का कहना है कि उनका 2004 में सहायक के पद पर प्रोमोशन हुआ था. तब से लेकर आज तक 16 साल बाद भी उनकी सीनियरटी लिस्ट जारी नहीं की गई है.
इस संबंध में वो विश्वविद्यालय को मौखिक और लिखित में कई बार प्रार्थना कर चुके हैं. लेकिन आज तक कोई जबाब नहीं मिला है. जिसके चलते उन्हें धरने पर बैठना पड़ा है. सहायक महेंद्र सिंह ने बताया कि हमनें विश्वविद्यालय प्रशासन को पहले से ही धरने के बारे में सूचित कर दिया था.
महेंद्र सिंह ने कहा कि उसका 2004 में सहायक के पद पर प्रोमोशन हुआ था. तब से लेकर आज तक 16 साल बाद भी सीनियरटी लिस्ट जारी नहीं की गई है. सहायक महेंद्र सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जीजेयू प्रशासन ने हमारी मांगे पूरी नहीं की तो वो बड़ा आंदोलन करेंगे.
ये भी पढ़ें: अनलॉक के बाद खौफ के बीच शुरू हुए उद्योग धंधे, जानिए कितनी सुधरी हालत