हिसार: पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा 18 अगस्त को रोहतक में होने वाली रैली का निमंत्रण देने हिसार पहुंचे थे. साथ ही उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शिरकत की. इस दौरान हुड्डा ने रैली में अलग पार्टी की घोषणा करने के सवाल पर कहा कि उस दिन तो बड़ा होगा ही.
रोहतक रैली कांग्रेस की रैली ना होकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की रैली होने के अशोक तंवर के बयान को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि वह कांग्रेस में हैं इसलिए रैली भी कांग्रेस की ही है. उन्होंने कहा कि जनक्रांति रैली भी उनके कांग्रेस में रहते हुए ही हुई थी. वहीं कुलदीप बिश्नोई को रैली में निमंत्रण को लेकर हुड्डा ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई उनके घर आए थे और उन्होंने कहा कि वो रैली में जरूर आएंगे.
चुनावी मुद्दों को लेकर हुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मुद्दे अलग होते हैं और विधानसभा के अलग होते हैं. हरियाणा प्रदेश के मुद्दे अलग हैं और प्रदेश की जनता बीजेपी और पूर्व में कांग्रेस द्वारा किए गए विकास को देखते हुए कांग्रेस की सरकार बनाएगी.
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह की तरफ से हुड्डा को कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की नसीहत को लेकर हुड्डा ने कहा कि बीरेंद्र सिंह उनके बड़े भाई हैं. उनकी इस हमदर्दी और सलाह के लिए उनका धन्यवाद.
बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की रोहतक में होने वाली इस रैली को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वो कांग्रेस को छोड़कर नई पार्टी बना सकते हैं. हुड्डा हरियाणा में चुनाव से पहले महागठबंधन के समर्थन में भी बयान दे चुके हैं. ऐसे में सबकी नजरें इस रैली पर टिकी हुई हैं.