हिसार: मॉक ड्रिल के दौरान आग लगने की घटना के हालात उत्पन किए जाने के बाद लघु सचिवालय परिसर में हड़कंप मच गया. विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और आमजन पार्क में एकत्र हो गए. मॉक ड्रिल का पता चलने पर लोगों ने राहत की सांस ली.
दोपहर को जैसे ही लघु सचिवालय के सायरन ने आग लगने की चेतावनी जारी की, सभी कार्यालयों में अफरा-तफरी मच गई. प्रत्येक मंजिल पर कर्मचारियों ने विभागों में जाकर बताया कि लघु सचिवालय में आग लग गई है और जल्द से जल्द नीचे उतरें.
इसके साथ ही सभी लोग जल्दी नीचे उतरे. आपदा प्रबंधन विभाग व जिला रेडक्रॉस के स्वयंसेवकों ने अभ्यास के लिए प्रतीक रूप में घायलों को उठाकर भवन से बाहर निकाला गया. वहीं उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी अन्य उच्चाधिकारियों के साथ मौजूद रही जो पूरे घटनाक्रम पर नजर रख रही थीं.
ये भी पढ़ेंः- गोहाना: नगर परिषद ने हटाया अतिक्रमण, रेहड़ी चालकों और दुकानदारों का सामान किया जब्त
जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि दोपहर को सचिवालय में मॉक ड्रिल के लिए आग लगने के हालात उत्पन्न किए गए. आग की घटना को आपदा घोषित किया गया और अग्निशमन तथा इमरजेंसी सेवाओं को सूचित किया गया. इसके बाद लघु सचिवालय की बिजली सप्लाई को काटा गया. सूचना पर फायर ब्रिगेड 5 मिनट में सचिवालय पहुंची. एंबुलेंस 15 मिनट में आई.
गौर करने वाली बात है कि हिसार लघु सचिवालय की चारों मंजिलों में लगे अग्नि शमन यंत्र एक्सपायरी तिथि के हैं. वहीं वॉटर नोजल आदि उपकरण कबाड़ हो चुके हैं. इन उपकरणों पर अधिकारियों का ध्यान नहीं है. वहीं उपायुक्त से लघुसचिवालय में खराब और एक्सपाइरी डेट के फायर एस्टिंग्यूशर और अन्य उपकरणों के बारे में सवाल किया गया तो उपायुक्त ने कहा कि उन्हें अभी फंड प्राप्त हो चुका है और एक सप्ताह में फायर सेफ्टी के सभी उपकरणों को बदल दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः- हरियाणा के 6 जिलों में 71 करोड़ की लागत से लगेंगे 76 वाटरशेड