हिसार: कृषि अध्यादेश अब जल्द ही कानून का रूप लेने वाला है. लोकसभा के बाद अब ये अध्यादेश राज्यसभा से भी पास हो गया है, लेकिन इस बिल का विरोध तेज हो गया है. कृषि अध्यादेशों को लेकर किसानों के साथ-साथ विपक्षी पार्टियां भी विरोध प्रदर्शन कर रही हैं.
हिसार के नारनौंद में भी कृषि अध्यादेशों को लेकर किसानों ने चक्का जाम किया. कई जगहों पर प्रदेश में किसान ट्रैक्टर लेकर हर हाईवे पर खड़े हो गए थे. जिस कारण कई हाईवे बंद हो गए. हिसार में भी किसान सड़कों पर उतर आए और रोड जाम किया. इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि, नारनौंद में किसानों ने जींद भिवानी रोड पर जाम लगा दिया. पूरे तीन घंटे तक किसानों ने रोड को जाम रखा. किसान नेता धर्मपाल विकास और सुदेश गोयत ने कहा कि जब तक तीनों अध्यादेश वापस नहीं होंगे हम ऐसे ही आंदोलन करते रहेंगे. आज हमारा सांकेतिक जाम है, लेकिन आने वाले दिनों में इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे. किसानों ने कहा कि हम सरकार से टकराने के लिए तैयार हैं.
ये भी पढ़ें- राम के सहारे चुनावी नैया, 'कमल को वोट तो एक ईंट राम मंदिर में लगेगी'
बता दें कि, संसद ने रविवार को कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सुविधा) विधेयक-2020 और कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और कृषि सेवा पर करार विधेयक-2020 को मंजूरी दे दी.