हिसार: गांव मंगाली झारा, मंगाली सुरतिया व आसपास के गांवों के किसानों ने गुरुवार को जलभराव, सफेद मक्खी व अन्य बीमारियों के चलते खराब हुई फसलों का मुआवजा दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन दिया.
किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि गांव मंगाली व उसके आसपास के गांवों के खेतों में जलभराव, सफेद मक्खी व अन्य बीमारियों के कारण 90 प्रतिशत तक फसल बर्बाद हो चुकी है. इसलिए इस फसल की विशेष गिरदावरी करवाकर उन्हें मुआवजा दिया जाए ताकि संकट की इस घड़ी में उनकी आर्थिक मदद हो सके.
ये भी पढ़ें- हिसार: ऑनलाइन ठगी की शिकायत पर हांसी पुलिस ने बीएसपी नेता के आवास पर मारा छापा
वहीं फसल बीमा योजना के तहत बीमा कंपनियों द्वारा 70 प्रतिशत फसल के खराब होने पर मुआवजा देने के नियम का भी किसानों ने विरोध जताया. किसानों ने कहा कि उनके एरिया में 90 प्रतिशत से अधिक फसल खराब है इसलिए किसानों को मुआवजा दिया जाना चाहिए.