हिसार: जिले में किसान संगठनों के शुक्रवार को भारत बंद के आह्वान के तहत किसान व अन्य संगठनों ने टोल प्लाजा पर जाम लगाया. इसके अलावा जगह-जगह रेलवे ट्रैक पर भी धरना दिया गया.
किसान आंदोलन के समर्थन में रोडवेज कर्मचारियों ने भी डिपो परिसर में दो घंटे धरना-प्रदर्शन किया. वहीं आढ़तियों ने भई किसान आंदोलन को लेकर मंडी बंद रखने का फैसला किया.
ये भी पढ़े- भारत बंद के दौरान कैथल में किसानों ने किया सड़क जाम, बाजार भी दिखे बंद
उधर, रोडवेज बसों के संचालन को लेकर रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि बसों का संचालन किया जाएगा. अगर कहीं रास्ते बंद मिलते हैं. तो बसों को वापस बुला लिया जाएगा.
वहीं, भारत बंद को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसे लेकर जिले में पुलिस की 10 कंपनियां तैनात की गई हैं. इस दौरान एक एएसपी व सात डीएसपी स्थिति पर नजर रखेंगे.