हिसार: किसान लगातार कृषि कानूनों की वापसी को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. कभी किसान महापंचायत करते हैं तो कभी रेल रोको आंदोलन शुरू करते हैं. लेकिन सरकार ने अभी तक किसानों की मांगों को नहीं माना है. किसानों को आज आंदोलन करते हुए 90 दिन के लगभग हो चुके हैं.
अब किसान एक नए तरीके से आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं. किसान संयुक्त मोर्चा की ओर से ऐलान किया गया है कि आज सभी बॉर्डर्स सहित देशभर में पगड़ी संभाल जट्टा दिवस किसानों के आत्मसम्मान में मनाया जाएगा. किसान संगठनों ने देशभर के महिला व पुरुष प्रदर्शनकारियों से अनुरोध किया है कि किसी भी रंग की पगड़ी पहन कर इस दिन को बनाएं.
तीनों कृषि कानूनों को वापस करने की मांग को लेकर देशभर में किसान एकता के साथ विरोध प्रदर्शन और महापंचायत कर रहे हैं. हाल ही में निकाली गई रेल रोको अभियान के बाद अब किसानों ने आत्मसमान को बचाने के लिए सभी बॉर्डर्स के साथ-साथ देशभर में आज पगड़ी संभाल जट्टा दिवस मनाया जाएगा. इसमें महिला और पुरुष प्रदर्शनकारी सभी पगड़ी पहन कर इस दिन को आत्मसम्मान के रूप में मनाएंगे.
ये भी पढ़ें- अब रोहतक में गेहूं की साढ़े तीन एकड़ फसल किसान ने की बर्बाद
हिसार में किसान सभा के जिला प्रधान ने बताया कि आज सभी बॉर्डर सहित देशभर में पगड़ी संभाल जट्टा दिवस मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस दिन देशभर के महिला व पुरुष प्रदर्शनकारियों के अनुरोध किया कि किसी भी रंग की पगड़ी पहन कर इस दिन को मनाएं. साथ ही आज हिसार जिले में किसानों के आगामी आंदोलन को लेकर भी चर्चा की जाएगी. आंदोलन को और मजबूत करने पर भी चर्चा करेंगे.
किसान सभा के जिला प्रधान ने कहा कि एक तरफ सरकार गलत फॉर्मूला जोड़कर कम एमएसपी देती है. दूसरी तरफ दिनों दिन बढ़ती तेल की कीमतें भी लोगों की परेशानी बढ़ा रही है. किसानों के साथ-साथ देशभर के आम नागरिकों को भी पेट्रोल-डीजल व गैस की बढ़ती कीमतों से भारी नुकसान होगा. बढ़ती कीमतों के खिलाफ देशभर में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार को किसानों और जनता के बारे में सोचना चाहिए और बढ़ती कीमतों पर भी लगाम लगानी चाहिए.
ये भी पढ़ें- मंत्रियों की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है और ये सब पागल हो चुके हैं: राकेश टिकैत