ETV Bharat / city

आदमपुर विधानसभा उपचुनाव: कुलदीप बिश्नोई की राह इस बार मुश्किल, जानिए क्या हैं समीकरण - Equation of Adampur assembly seat

हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Adampur by election date) की घोषणा हो गई है. आदमपुर से कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने कुलदीप बिश्नोई ने 3 अगस्त को विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपकर 4 अगस्त को बीजेपी ज्वाइन की थी. उनके इस्तीफे के बाद खाली हुई आदमपुर सीट पर उपचुनाव होना है. इस बार आदमपुर विधानसभा सीट के समीकरण बदले हुए हैं. 1968 से इस सीट पर काबिज भजनलाल परिवार की प्रतिष्टठा दांव पर लगी है. आइये जानते हैं कि आखिर कुलदीप बिश्नोई के लिए ये चुनाव क्यों मुश्किल है.

Adampur by election date
Adampur by election date
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 4:41 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 5:37 PM IST

हिसार: भारतीय चुनाव आयोग ने मंडी आदमपुर उपचुनाव की तारीख (Adampur by election date) का ऐलान कर दिया है. 3 नवंबर को आदमपुर में मतदान होगा और 6 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. आदमपुर उपचुनाव इस बार बेहद रोमांचक लग रहा है क्योंकि हरियाणा के बड़े राजनीतिक घराने भजनलाल परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. कांग्रेस की सीट पर खुद विधायक रहे कुलदीप बिश्नोई ने बीजेपी ज्वाइन कर सीट छोड़ दी थी, जिसके बाद ये चुनाव हो रहा है.

माना जा रहा है कि इस बार कुलदीप बिश्नोई खुद चुनाव नहीं लड़कर अपने बेटे भव्य बिश्नोई को बीजेपी के टिकट पर आदमपुर से विधायक बनाना चाह रहे हैं. कुछ दिन पहले कुलदीप बिश्नोई ने बेटे भव्य बिश्नोई के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मुलाकात की थी. राजनीतिक जानकार मानते हैं कि इस बार कुलदीप बिश्नोई के लिए आमदपुर की लड़ाई आसान नहीं है. बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इस बार आम आदमी पार्टी भी ताल ठोंकने को तैयार है. तो वहीं पिछले चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार रहीं दिवंगत सोनाली फोगाट की बहन रूकेश भी मैदान में उतर सकती हैं. इसको देखते हुए इस बार कुलदीप बिश्नोई का मुकाबला कठिन दिखाई दे रहा है.

Adampur by election date
मनोहर लाल के साथ कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे भव्य बिश्नोई.

ये भी पढ़ें: सोनाली फोगाट की बहन रुकेश आदमपुर से लड़ेगी उपचुनाव, कुलदीप बिश्नोई के लिए बढ़ी चुनौतियां

आदमपुर में कांग्रेस उम्मीदवार कौन- कांग्रेस की सीट पर आदमपुर उपचुनाव लड़ने के लिए फिलहाल हरियाणा की राजनीति के कई बड़े चेहरे दौड़ में शामिल बताये जा रहे हैं. जिनमें से प्रमुख हैं पूर्व मंत्री संपत सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश. हालांकि जिस तरीके से चुनाव से पहले दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने संपत सिंह को कांग्रेस ज्वाइन करवाई है और हिसार जिले के कांग्रेस के कार्यक्रमों का प्रभारी जेपी सिंह को बनाया गया है, वह एक बड़ा इशारा है कि इन दोनों में से कोई बड़ा नेता कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया जा सकता है. संपत सिंह और जयप्रकाश दोनों हरियाणा की राजनीतिक के पुराने नेता हैं. इन दोनों के मुकाबले में चुनाव लड़ना कुलदीप बिश्नोई के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा.

Adampur by election date
कांग्रेस में शामिल हुए जय प्रकाश.

आदमपुर में AAP ने भी झोंकी ताकत- आम आदमी पार्टी भी इस उपचुनाव में पूरे दमखम के साथ जुटी हुई है. चुनाव की घोषणा होने से पहले ही पार्टी के शीर्ष नेता और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान मान, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व अन्य कई बड़े नेता अभी तक आदमपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. आम आदमी पार्टी पूरे जोर-शोर से शिक्षा के मुद्दे पर आदमपुर उपचुनाव लड़ने का दावा ठोंक रही है. हालांकि अभी तक आम आदमी पार्टी के टिकट के दावेदार हाल ही में आप में शामिल हुए सतेंद्र सिंह को माना जा रहा है. सत्येंद्र सिंह 2014 में कांग्रेस के टिकट पर आदमपुर का चुनाव लड़ चुके हैं. उस समय वह 10209 वोट लेकर तीसरे नंबर पर थे. इसके बाद वह बीजेपी में चले गए थे और अभी कुछ दिन पहले बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं.

Adampur by election date
आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने की थी हिसार में रैली.

ये भी पढ़ें- मंडी आदमपुर उपचुनाव का ऐलान: 3 नवंबर को मतदान, 6 नवंबर को मतगणना

सोनाली फोगाट की बहन रूकेश कुलदीप के लिए मुश्किल- सोनाली फोगाट की बहन रुकेश भी आदमपुर से चुनाव लड़ सकती हैं. दिवंगत बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के परिवार ने उनकी राजनीतिक विरासत उनकी बहन रुकेश पूनिया को सौंप दी है. ऐसे में रुकेश पूनिया ने भी आदमपुर उपचुनाव में उतरने की तैयारी कर ली है. माना जा रहा है कि 23 अक्टूबर को आदमपुर में सोनाली फोगाट के समर्थकों की एक जनसभा बुलाई गई है, जिसमें चुनाव को लेकर अहम घोषणा की जाएगी. हलांकि अभी यह तय नहीं है कि रुकेश पुनिया किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी.

चुनाव की घोषणा हो गई है तो अब रूकेश 23 अक्टूबर की बजाय उससे पहले समर्थकों की बैठक बुलाकर फैसला ले सकती हैं. रुकेश पुनिया के चुनावी मैदान में उतरने से अब कुलदीप बिश्नोई के लिए चुनौतियां और भी बढ़ जाएंगी क्योंकि सोनाली फोगाट कई सालों से आदमपुर हलके में मेहनत कर रहीं थी. सोनाली फोगाट के अपने समर्थक भी हैं. सोनाली फोगाट का परिवार उनकी हत्या के लिए सीधे कुलदीप बिश्नोई पर भी उंगली उठा चुका है. साल 2019 के चुनाव में बीजेपी के टिकट पर सोनाली फोगाट ने 34 हजार 222 वोट हासिल किये थे. सोनाली 29471 वोटों से कुलदीप बिश्नोई से हार गई थी.

Adampur by election date
सोनाली फोगाट की बहन रूकेश.

ये भी पढ़ें: आदमपुर में बढ़ा कांग्रेस का कुनबा, पूर्व जिला परिषद सदस्यों सहित सैंकड़ों लोगों ने थामा पार्टी का दामन

1968 से आदमपुर सीट पर भजनलाल परिवार का कब्जा- कुलदीप बिश्नोई हरियाणा के पुराने राजनीतिक घराने के वारिस हैं. सियासत उन्हें विरासत में मिली है. कुलदीप बिश्नोई के ऊपर पिता की सियासी विरासत बचाने की जिम्मेदारी है. कुलदीप के पिता भजनलाल हरियाणा के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. आदमपुर विधानसभा सीट पर 1968 से भजनलाल परिवार का कब्जा है. 2005 के विधानसभा चुनाव में कुलदीप बिश्नोई के पिता भजन लाल की अगुवाई में कांग्रेस को 67 सीटें मिली. लेकिन कांग्रेस ने भजन लाल को मुख्यमंत्री नहीं बनाकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सीएम की कुर्सी सौंप दी. इसके बदले भजनलाल के बड़े बेटे चंद्रमोहन बिश्नोई को डिप्टी सीएम और कुलदीप बिश्नोई को केंद्र में मंत्री पद का प्रस्ताव दिया. भजन लाल नाराज तो हुए लेकिन उस वक्त वो इस प्रस्ताव पर मान गये. लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ बिश्नोई परिवार की तकरार यहां से शुरू हो गई थी.

भूपेंद्र हुड्डा से कुलदीप की पुरानी तकरार- 2007 में कुलदीप के पिता भजन लाल ने कांग्रेस से अलग होकर हरियाणा जनहित कांग्रेस (हजकां) नाम से अलग पार्टी बना ली. इसकी कमान संभाली कुलदीप बिश्नोई ने. 2007 में पार्टी बनाने के बाद 2009 में पहली बार भजन लाल और कुलदीप बिश्नोई ने अपनी पार्टी हजकां के नाम पर चुनाव लड़ा. इस विधानसभा चुनाव में हजकां ने कुलदीप बिश्नोई समेत कुल 7 सीटें जीती थी. लेकिन कांग्रेस की सरकार बनते देख विधायक हजकां छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गये. उस समय मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उन सभी विधायकों को बड़े पद दिए थे. इसके बाद कई साल तक मामला चला और बाद में उन विधायकों की सदस्यता खारिज कर दी गई.

ये भी पढ़ें- Who is Kuldeep Bishnoi: जानिए कौन हैं बीजेपी में शामिल होने वाले कुलदीप बिश्नोई

हिसार: भारतीय चुनाव आयोग ने मंडी आदमपुर उपचुनाव की तारीख (Adampur by election date) का ऐलान कर दिया है. 3 नवंबर को आदमपुर में मतदान होगा और 6 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. आदमपुर उपचुनाव इस बार बेहद रोमांचक लग रहा है क्योंकि हरियाणा के बड़े राजनीतिक घराने भजनलाल परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. कांग्रेस की सीट पर खुद विधायक रहे कुलदीप बिश्नोई ने बीजेपी ज्वाइन कर सीट छोड़ दी थी, जिसके बाद ये चुनाव हो रहा है.

माना जा रहा है कि इस बार कुलदीप बिश्नोई खुद चुनाव नहीं लड़कर अपने बेटे भव्य बिश्नोई को बीजेपी के टिकट पर आदमपुर से विधायक बनाना चाह रहे हैं. कुछ दिन पहले कुलदीप बिश्नोई ने बेटे भव्य बिश्नोई के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी मुलाकात की थी. राजनीतिक जानकार मानते हैं कि इस बार कुलदीप बिश्नोई के लिए आमदपुर की लड़ाई आसान नहीं है. बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इस बार आम आदमी पार्टी भी ताल ठोंकने को तैयार है. तो वहीं पिछले चुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार रहीं दिवंगत सोनाली फोगाट की बहन रूकेश भी मैदान में उतर सकती हैं. इसको देखते हुए इस बार कुलदीप बिश्नोई का मुकाबला कठिन दिखाई दे रहा है.

Adampur by election date
मनोहर लाल के साथ कुलदीप बिश्नोई और उनके बेटे भव्य बिश्नोई.

ये भी पढ़ें: सोनाली फोगाट की बहन रुकेश आदमपुर से लड़ेगी उपचुनाव, कुलदीप बिश्नोई के लिए बढ़ी चुनौतियां

आदमपुर में कांग्रेस उम्मीदवार कौन- कांग्रेस की सीट पर आदमपुर उपचुनाव लड़ने के लिए फिलहाल हरियाणा की राजनीति के कई बड़े चेहरे दौड़ में शामिल बताये जा रहे हैं. जिनमें से प्रमुख हैं पूर्व मंत्री संपत सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश. हालांकि जिस तरीके से चुनाव से पहले दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने संपत सिंह को कांग्रेस ज्वाइन करवाई है और हिसार जिले के कांग्रेस के कार्यक्रमों का प्रभारी जेपी सिंह को बनाया गया है, वह एक बड़ा इशारा है कि इन दोनों में से कोई बड़ा नेता कांग्रेस का उम्मीदवार बनाया जा सकता है. संपत सिंह और जयप्रकाश दोनों हरियाणा की राजनीतिक के पुराने नेता हैं. इन दोनों के मुकाबले में चुनाव लड़ना कुलदीप बिश्नोई के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा.

Adampur by election date
कांग्रेस में शामिल हुए जय प्रकाश.

आदमपुर में AAP ने भी झोंकी ताकत- आम आदमी पार्टी भी इस उपचुनाव में पूरे दमखम के साथ जुटी हुई है. चुनाव की घोषणा होने से पहले ही पार्टी के शीर्ष नेता और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान मान, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व अन्य कई बड़े नेता अभी तक आदमपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. आम आदमी पार्टी पूरे जोर-शोर से शिक्षा के मुद्दे पर आदमपुर उपचुनाव लड़ने का दावा ठोंक रही है. हालांकि अभी तक आम आदमी पार्टी के टिकट के दावेदार हाल ही में आप में शामिल हुए सतेंद्र सिंह को माना जा रहा है. सत्येंद्र सिंह 2014 में कांग्रेस के टिकट पर आदमपुर का चुनाव लड़ चुके हैं. उस समय वह 10209 वोट लेकर तीसरे नंबर पर थे. इसके बाद वह बीजेपी में चले गए थे और अभी कुछ दिन पहले बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं.

Adampur by election date
आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने की थी हिसार में रैली.

ये भी पढ़ें- मंडी आदमपुर उपचुनाव का ऐलान: 3 नवंबर को मतदान, 6 नवंबर को मतगणना

सोनाली फोगाट की बहन रूकेश कुलदीप के लिए मुश्किल- सोनाली फोगाट की बहन रुकेश भी आदमपुर से चुनाव लड़ सकती हैं. दिवंगत बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के परिवार ने उनकी राजनीतिक विरासत उनकी बहन रुकेश पूनिया को सौंप दी है. ऐसे में रुकेश पूनिया ने भी आदमपुर उपचुनाव में उतरने की तैयारी कर ली है. माना जा रहा है कि 23 अक्टूबर को आदमपुर में सोनाली फोगाट के समर्थकों की एक जनसभा बुलाई गई है, जिसमें चुनाव को लेकर अहम घोषणा की जाएगी. हलांकि अभी यह तय नहीं है कि रुकेश पुनिया किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी.

चुनाव की घोषणा हो गई है तो अब रूकेश 23 अक्टूबर की बजाय उससे पहले समर्थकों की बैठक बुलाकर फैसला ले सकती हैं. रुकेश पुनिया के चुनावी मैदान में उतरने से अब कुलदीप बिश्नोई के लिए चुनौतियां और भी बढ़ जाएंगी क्योंकि सोनाली फोगाट कई सालों से आदमपुर हलके में मेहनत कर रहीं थी. सोनाली फोगाट के अपने समर्थक भी हैं. सोनाली फोगाट का परिवार उनकी हत्या के लिए सीधे कुलदीप बिश्नोई पर भी उंगली उठा चुका है. साल 2019 के चुनाव में बीजेपी के टिकट पर सोनाली फोगाट ने 34 हजार 222 वोट हासिल किये थे. सोनाली 29471 वोटों से कुलदीप बिश्नोई से हार गई थी.

Adampur by election date
सोनाली फोगाट की बहन रूकेश.

ये भी पढ़ें: आदमपुर में बढ़ा कांग्रेस का कुनबा, पूर्व जिला परिषद सदस्यों सहित सैंकड़ों लोगों ने थामा पार्टी का दामन

1968 से आदमपुर सीट पर भजनलाल परिवार का कब्जा- कुलदीप बिश्नोई हरियाणा के पुराने राजनीतिक घराने के वारिस हैं. सियासत उन्हें विरासत में मिली है. कुलदीप बिश्नोई के ऊपर पिता की सियासी विरासत बचाने की जिम्मेदारी है. कुलदीप के पिता भजनलाल हरियाणा के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. आदमपुर विधानसभा सीट पर 1968 से भजनलाल परिवार का कब्जा है. 2005 के विधानसभा चुनाव में कुलदीप बिश्नोई के पिता भजन लाल की अगुवाई में कांग्रेस को 67 सीटें मिली. लेकिन कांग्रेस ने भजन लाल को मुख्यमंत्री नहीं बनाकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सीएम की कुर्सी सौंप दी. इसके बदले भजनलाल के बड़े बेटे चंद्रमोहन बिश्नोई को डिप्टी सीएम और कुलदीप बिश्नोई को केंद्र में मंत्री पद का प्रस्ताव दिया. भजन लाल नाराज तो हुए लेकिन उस वक्त वो इस प्रस्ताव पर मान गये. लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ बिश्नोई परिवार की तकरार यहां से शुरू हो गई थी.

भूपेंद्र हुड्डा से कुलदीप की पुरानी तकरार- 2007 में कुलदीप के पिता भजन लाल ने कांग्रेस से अलग होकर हरियाणा जनहित कांग्रेस (हजकां) नाम से अलग पार्टी बना ली. इसकी कमान संभाली कुलदीप बिश्नोई ने. 2007 में पार्टी बनाने के बाद 2009 में पहली बार भजन लाल और कुलदीप बिश्नोई ने अपनी पार्टी हजकां के नाम पर चुनाव लड़ा. इस विधानसभा चुनाव में हजकां ने कुलदीप बिश्नोई समेत कुल 7 सीटें जीती थी. लेकिन कांग्रेस की सरकार बनते देख विधायक हजकां छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गये. उस समय मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उन सभी विधायकों को बड़े पद दिए थे. इसके बाद कई साल तक मामला चला और बाद में उन विधायकों की सदस्यता खारिज कर दी गई.

ये भी पढ़ें- Who is Kuldeep Bishnoi: जानिए कौन हैं बीजेपी में शामिल होने वाले कुलदीप बिश्नोई

Last Updated : Oct 3, 2022, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.