हिसारः जिले के सीसर गांव में 2 पुलिस कर्मचारियों समेत 7 बिजली कर्मचारियों को ग्रामीणों ने बंधक (Haryana Electricity Officer Hostage) बना लिया. जानकारी के अनुसार बिजली विभाग के कर्मचारी लगातार मिल रही बिजली चोरी की घटनाओं की शिकायत को लेकर छापेमारी करने पहुंचे थे. छापेमारी शुरू करने के बाद बाद ग्रामीणों ने विभाग के आदेश मांगे तो कर्मचारी आदेश नहीं दे पाए. और विभागीय आदेशों के बिना ही घरों में छापेमारी करने लगे, जिसको लेकर ग्रामीणों ने बिजली विभाग और उनके साथ गए पुलिस कर्मचारियों को भी बंधक बना लिया.
मामले में बास थाना प्रभारी परमजीत सिंह मौके पर पहुंचे और अधिकारियों के साथ-साथ ग्रामीणों से बातचीत करवाकर मामले को शांत करके सभी बंधको को छुड़वाया. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में सभी लोग बिजली बिल भरते हैं लेकिन बावजूद इसके बिजली कर्मचारी सरकार के दबाव में उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं और घरों में सिर्फ महिलाओं के होते हुए भी जबरदस्ती घुस रहे हैं. किसान आंदोलन के चलते सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है कि सरकारी कर्मचारियों और सरकार के नेताओं का विरोध किया जाएगा.
बिजली विभाग के कर्मचारियों को बंधक बनाए जाने के बाद मौके पर थाना बास पुलिस अधिकारी पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि भविष्य में बिना आदेशों के बिजली विभाग इस तरह की कोई कार्रवाई नहीं करेगा. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों के आश्वासन के बाकर्मचारियों को छोड़ दिया.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा परिवहन विभाग की चैकिंग टीम को रोडवेज बस चालक ने की कुचलने की कोशिश
ग्रामीण विकास सीसर ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली कर्मचारी गांव वालों को परेशान कर रहे थे. गांव के सभी लोग बिजली बिल भरते हैं. लेकिन फिर भी सुबह करीब 7 बजे बिजली कर्मचारी बिना विभागीय आदेशों के लोगों के घरों में छापेमारी के लिए जबरन घुस गए. विकास ने आरोप लगाए कि बिजली कर्मचारियों ने घरों के गेट तोड़े और महिलाएं अकेली होने के बावजूद भी घर में घुसे. इसके बाद गांव के लोगों ने उन्हें पंचायत घर में बिठाया और चाय पानी पिलाई, उसके बाद उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई.
वहीं मौके पर पहुंचे बास थाना एसएचओ परमजीत ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि भविष्य में बिना विभागीय आदेशों के इस तरह की कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी. बिजली विभाग की तरफ से ग्रामीणों की प्रत्येक समस्या का समाधान जल्द ही किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा में झगड़ा सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, एसआई घायल