हिसार: लोकसभा चुनावों की एलान रविवार को चुनाव आयोग ने कर दिया. जिसके साथ ही देश में चुनावी बिगुल का शंखनाद हो गया है.
हरियाणा में लोकसभा की सभी दस सीटों पर 12 मई को एक ही चरण में मतदान होंगे. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.
वहीं लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद प्रशासन ने कमर कस ली है. हिसार जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव में दिव्यांगों को मतदान के लिए सुविधा देने की एक अनूठी पहल करने की ठानी है. हिसार लोकसभा में प्रशासन दिव्यांगों को सुविधा देने के लिए एक ऐप लांच करने जा रहा है जिसमें रजिस्ट्रेशन करके दिव्यांग मतदाता और उसका एक सहायक घर से मतदान केंद्र तक आने और जाने की सुविधा ले सकता है.
हिसार के डीसी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि लगभग 7 हजार दिव्यांगों की पहचान की जा चुकी है. वहीं लगभग 11 हजार कुल दिव्यांग हैं. उन्होंने बताया कि इस बार सभी दिव्यांग मतदाताओं को प्रशासन की तरफ से पत्र लिखकर भी मतदान करने की अपील की जाएगी.
उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि 1292 बुथ लोकसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं जिनमें से 11 अति संवेदनशील हैं. आचार संहिता के लागू हो जाने के बाद उपायुक्त ने 48 घंटे के अंदर-अंदर फोटोयुक्त प्रचार सामग्री सरकारी भवनों से हटाने के निर्देश दिए हैं. वहीं निजी भवनों पर 72 घंटों के अंदर-अंदर प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जनवरी 2019 तक हिसार लोकसभा में मतदाताओं की बात करें तो कुल वोट 1188383 हैं.
गौरतलब है कि हरियाणा में लोकसभा की दस सीटे हैं. इन सीटों पर एक साथ चुनाव होंगे. दस सीटें इस प्रकार हैं. फरीदाबाद, गुड़गांव, अंबाला, करनाल, सोनीपत, सिरसा, रोहतक, कुरुक्षेत्र, हिसार और भिवानी-महेन्द्रगढ़.
पिछले लोकसभा चुनाव में दस में से सात सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. वहीं 2 सीटें इनेलो से पास थी. एक सीट कांग्रेस के हिस्से में आई थी.