ETV Bharat / city

उपायुक्त के निजी अस्पतालों को निर्देश- कोविड-19 के उपचार में निर्धारित दरों से अधिक वसूल न करें

author img

By

Published : Apr 21, 2021, 9:11 PM IST

हिसार उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा निजी अस्पतालों में कोविड-19 के उपचार के लिए दरें तय की गई है. इसलिए वे कोविड-19 के मरीजों से निर्धारित दरों से अधिक वसूल न करें.

Hisar
Hisar

हिसार: उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने सभी निजी अस्पताल संचालकों को निर्देश दिया है कि वे कोविड-19 के मरीजों से निर्धारित दरों से अधिक वसूल न करें. निर्धारित दरों से अधिक पैसे वसूलने वाले अस्पताल संचालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे ट्रक में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा निजी अस्पतालों में कोविड-19 के उपचार के लिए दरें तय की गई है है. एनएबीएच (अस्पताल एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड) से बिना मान्यता वाले अस्पताल साधारण बीमार व्यक्ति से ऑक्सीजन और सहायक सुविधाओं के साथ आइसोलेशन बेड के लिए प्रतिदिन 8,000 रुपए का अधिकतम शुल्क ले सकते हैं. इसी प्रकार बिना वेंटिलेटर के आईसीयू में दाखिल गंभीर मरीजों से प्रतिदिन 13000 रुपए अधिकतम का शुल्क लिया जा सकता है. वेंटिलेटर की आवश्यकता वाले आईसीयू में भर्ती ज्यादा गंभीर मरीज से अधिकतम 15,000 रुपए प्रतिदिन तक का शुल्क लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- नूंह में पैर फिसलने से जोहड़ में गिरा युवक, एक दिन बाद तैरता मिला शव

इसी तरह, एनएबीएच से मान्यता प्राप्त अस्पतालों में कोविड-19 मरीज के इलाज के लिए तीन श्रेणियों में प्रतिदिन क्रमश: 10,000 रुपए, 15,000 रुपए और 18,000 रुपए का शुल्क तय किया गया है. इसमें पैकेज के रूप में सभी निर्धारित दरें शामिल हैं. अस्पताल को कोविड-19 के मरीज के इलाज के मामले में निर्बाध सेवाएं उपलब्ध करानी होगी. उपचार के मानदंडों से कोई समझौता नहीं किया जा सकता.

हिसार: उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने सभी निजी अस्पताल संचालकों को निर्देश दिया है कि वे कोविड-19 के मरीजों से निर्धारित दरों से अधिक वसूल न करें. निर्धारित दरों से अधिक पैसे वसूलने वाले अस्पताल संचालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे ट्रक में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा निजी अस्पतालों में कोविड-19 के उपचार के लिए दरें तय की गई है है. एनएबीएच (अस्पताल एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड) से बिना मान्यता वाले अस्पताल साधारण बीमार व्यक्ति से ऑक्सीजन और सहायक सुविधाओं के साथ आइसोलेशन बेड के लिए प्रतिदिन 8,000 रुपए का अधिकतम शुल्क ले सकते हैं. इसी प्रकार बिना वेंटिलेटर के आईसीयू में दाखिल गंभीर मरीजों से प्रतिदिन 13000 रुपए अधिकतम का शुल्क लिया जा सकता है. वेंटिलेटर की आवश्यकता वाले आईसीयू में भर्ती ज्यादा गंभीर मरीज से अधिकतम 15,000 रुपए प्रतिदिन तक का शुल्क लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- नूंह में पैर फिसलने से जोहड़ में गिरा युवक, एक दिन बाद तैरता मिला शव

इसी तरह, एनएबीएच से मान्यता प्राप्त अस्पतालों में कोविड-19 मरीज के इलाज के लिए तीन श्रेणियों में प्रतिदिन क्रमश: 10,000 रुपए, 15,000 रुपए और 18,000 रुपए का शुल्क तय किया गया है. इसमें पैकेज के रूप में सभी निर्धारित दरें शामिल हैं. अस्पताल को कोविड-19 के मरीज के इलाज के मामले में निर्बाध सेवाएं उपलब्ध करानी होगी. उपचार के मानदंडों से कोई समझौता नहीं किया जा सकता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.