हिसार: हांसी में हुई बारिश से एक ओर जनता को गर्मी से राहत मिली है. वहीं दूसरी ओर बारिश का पानी ऑटो मार्केट के लिए आफत बन गया है. दरअसल बारिश का पानी ऑटो मार्केट में भर गया है. जिससे परेशान होकर दुकानदारों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. ऑटो मार्केट के दुकानदारों ने नगर परिषद प्रशासन के अधिकारियों को जमकर कोसा. स्थानीय दुकानदारों की माने तो हर साल मार्केट में बरसात का पानी भर जाता है, जो बीमारियों का कारण बनता है.
दुकानदारों की माने तो इस समस्या के बारे में प्रशासन के अधिकारियों को अवगत करवा चुके हैं, जब भी बारिश होती है तो लोगों के घरों में भी पानी भर जाता है, इसके लिए कई बार प्रशासन के अधिकारियों से भी मिल चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती. दुकानदारों ने बताया कि पानी का जल्द समाधान किया गया नहीं तो शहरवासी आंदोलन की राह पर चलने को मजबूर हो जाएंगे.