हिसार: गुरुवार को पटेल नगर-8 मरला कॉलोनी निवासी एक युवक कोरोना को हराकर आवास पर पहुंचा. घर पहुंचने पर नगर पार्षद डॉ. महेंद्र जुनेजा व मोहल्ला वासियों ने थाली, ताली बजाकर व फूलों की वर्षा करके उसका जोरदार स्वागत किया व उसके हौसले और हिम्मत की सराहना की.
कोरोना सर्वाइवर युवक का स्वागत
पटेल नगर के पार्षद महेंद्र जुनेजा कहा कि हमारे बीच में ये युवक एक मिसाल है कि हमें कोरोना महामारी से घबराना नहीं चाहिए बल्कि अपनी इच्छाशिक्त व स्ट्रांग इम्यूनिटी से इस बीमारी पर जीत हासिल की जा सकती है. इसलिए कोरोना से घबराने की बजाय इससे मुकाबला करने के लिए हमें जरूरी एहतियात व उपाय करने चाहिए, जिसमें मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग, अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना, बाहर से आते ही हाथ धोना व अन्य उपाय करके हम कोरोना जैसी महामारी को मात दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: हरियाणा में गुरुवार को मिले 568 नए मरीज, 11 लोगों की हुई मौत
वहीं मोहल्ला वासियों ने कहा कि कोरोना से घबराएं नहीं बल्कि इससे बचाव के लिए सावधानी बरतें. हमारे बीचे में कोरोना को मात देकर हमारा साथी घर लौटा है जिससे हम सबको भी हिम्मत मिलेगी. हमें कोरोना से बचने के लिए सावधानी बरतनी है, बहुत भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचना है और जरूरी होने पर सोशल डिस्टेंशिंग का ध्यान जरूर रखना है. हमें कोरोना को हराना है, उससे हारना नहीं है.
प्रदेश और जिले में कोरोना की स्थिति
गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मरीजों के साथ ही ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है जोकि एक अच्छी खबर है. हरियाणा में फिलहाल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 15,509 हो गया है. जिनमें से 11019 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं हिसार में अब तक मिले 250 कोरोना मरीजों में से 184 मरीज ठीक हो चुके हैं और जिले में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है.