ETV Bharat / city

हिसार में मुंबई से आए कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति का नंबर और पता निकला गलत, स्वास्थ्य विभाग के फूले हाथ पांंव - हिसार कोरोना मरीज मिला

हिसार में नाइट डॉमिनेशन अभियान चलाकर मुंबई से आए एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को खोजा गया है. क्लीनिक पर इस व्यक्ति का पूरा पता ना होने और गलत फोन नम्बर होने से समस्या बनी थी.

hisar corona update
hisar corona update
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 5:06 PM IST

हिसार: रविवार रात को हिसार में कोरोना पॉजिटिव केसों की सूची प्राप्त होने पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के उस समय हाथ पांव फूल गये जब मुंबई से आए 28 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव युवक का फोन नम्बर गलत निकला और पता भी ठीक नहीं था.

स्वास्थ्य विभाग के जीव वैज्ञानिक डॉ. रमेश पुनिया, एमपीएचडब्ल्यू नूर मोहमद और आशीष कुमार की टीम ने नाइट डॉमिनेशन के तहत अभियान चलाया और शहर के कई हिस्सों में जाकर छानबीन की. रात के 12 बजे तक उक्त व्यक्ति का कोई सुराग प्राप्त ना होने पर टीम सदस्य आशीष कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से छानबीन शुरू की, तो सोशल मीडिया के माध्यम से उस युवक का पता प्राप्त हुआ.

कोरोना संक्रमित व्यक्ति परिवार सहित मुंबई से आया था हिसार

उसी वक्त डॉ. रमेश पुनिया के नेतृत्व में टीम ने उस व्यक्ति के 12 क्वाटर रोड स्थित हरि नगर के पते पर जाकर पूरी जानकारी जुटाई और उच्च अधिकारियों को स्थिति से अवगत करवाया. मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव युवक अपने माता-पिता, पत्नी और भाई सहित मुंबई से गत 23 जून को हिसार लौटा था और 26 जून को कोविड-19 सैम्पलिंग करवाई थी. युवक के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली. इससे पूर्व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिनभर अभियान चलाकर इंदिरा कॉलोनी निवासी कोरोना संक्रमित 54 वर्षीय महिला को 6 घंटे सर्च अभियान चलाकर खोजा था.

ये भी पढ़ें- कोरोना के चलते हरियाणा रोडवेज को हर रोज हो रहा लाखों का घाटा

वहीं स्वास्थ्य विभाग ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव केसों के घर जाकर होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के स्वास्थ्य की पूरी जानकारी ली गई. नए कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर सेक्टर-14, राजीव नगर, क्रान्ति नगर और हरि नगर में जाकर होम क्वारंटीन के पोस्टर चिपकाए और संपर्क में आए लोगों का पूर्ण डेटा प्राप्त कर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया. बता दें कि, हिसार में अभी तक कोरोना के 224 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 143 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं जिले में 75 केस अभी एक्टिव हैं.

हिसार: रविवार रात को हिसार में कोरोना पॉजिटिव केसों की सूची प्राप्त होने पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के उस समय हाथ पांव फूल गये जब मुंबई से आए 28 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव युवक का फोन नम्बर गलत निकला और पता भी ठीक नहीं था.

स्वास्थ्य विभाग के जीव वैज्ञानिक डॉ. रमेश पुनिया, एमपीएचडब्ल्यू नूर मोहमद और आशीष कुमार की टीम ने नाइट डॉमिनेशन के तहत अभियान चलाया और शहर के कई हिस्सों में जाकर छानबीन की. रात के 12 बजे तक उक्त व्यक्ति का कोई सुराग प्राप्त ना होने पर टीम सदस्य आशीष कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से छानबीन शुरू की, तो सोशल मीडिया के माध्यम से उस युवक का पता प्राप्त हुआ.

कोरोना संक्रमित व्यक्ति परिवार सहित मुंबई से आया था हिसार

उसी वक्त डॉ. रमेश पुनिया के नेतृत्व में टीम ने उस व्यक्ति के 12 क्वाटर रोड स्थित हरि नगर के पते पर जाकर पूरी जानकारी जुटाई और उच्च अधिकारियों को स्थिति से अवगत करवाया. मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव युवक अपने माता-पिता, पत्नी और भाई सहित मुंबई से गत 23 जून को हिसार लौटा था और 26 जून को कोविड-19 सैम्पलिंग करवाई थी. युवक के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली. इससे पूर्व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिनभर अभियान चलाकर इंदिरा कॉलोनी निवासी कोरोना संक्रमित 54 वर्षीय महिला को 6 घंटे सर्च अभियान चलाकर खोजा था.

ये भी पढ़ें- कोरोना के चलते हरियाणा रोडवेज को हर रोज हो रहा लाखों का घाटा

वहीं स्वास्थ्य विभाग ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव केसों के घर जाकर होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के स्वास्थ्य की पूरी जानकारी ली गई. नए कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर सेक्टर-14, राजीव नगर, क्रान्ति नगर और हरि नगर में जाकर होम क्वारंटीन के पोस्टर चिपकाए और संपर्क में आए लोगों का पूर्ण डेटा प्राप्त कर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया. बता दें कि, हिसार में अभी तक कोरोना के 224 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 143 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं जिले में 75 केस अभी एक्टिव हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.