ETV Bharat / city

हिसार में अचानक बढ़े कोरोना केस, दो दिन में 40 नये पॉजिटिव मरीज आये सामने - corona case increased in hisar

हरियाणा में गुरुग्राम, फरीदाबाद के बाद अब हिसार (corona case in hisar district) जिले में अचानक कोरोना केस बढ़ गये हैं. अभी तक जहां महज 2-3 पॉजिटिव केस हर रोज सामने आ रहे थे वहीं पिछले दो दिन में ही 40 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं. अचानक केस बढ़ने पर स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है.

corona case increased in hisar
http://10.10.50.70//haryana/24-June-2022/hr-his-02-corona-sample-pkg-7203367_24062022182941_2406f_1656075581_618.jpg
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 7:59 PM IST

हिसार: देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं. हरियाणा के कुछ जिलों में भी इसका असर देखा ज सकता है. गुड़गांव और फरीदाबाद जैसे बड़े शहरों में हरियाणा के सबसे ज्यादा केस थे. लेकिन अब अचानक हिसार जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने (corona case increased in hisar) लगी है. हिसार में गुरुवार को 11 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. हिसार जिले में जून महीने में अभी तक 181 केस पॉजिटिव आ चुके हैं. जिनमें से 83 मरीज अभी भी पॉजिटिव हैं.

डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर सुभाष खतरेजा ने बताया कि शुक्रवार को जिले में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं. जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है. हिसार जिले की रिकवरी रेट 97.98 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 9 लाख 33 हजार 804 लोगों की जांच की जा चुकी है. जिसमें संक्रमण के कुल 62 हजार 331 मामले सामने आ चुके हैं. कोविड-19 की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814, तीसरी लहर में 38 संक्रमित मरीजों की मौत भी हिसार में हो चुकी है.

गौरतलब है कि पॉजिटिव पाए जाने वाले ज्यादातर मरीज बुखार और गले में संक्रमण से पीड़ित हैं. 1 दिन में 29 मामले पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की आईडीएसपी विंग भी एक्टिव हो गई है. सैंपल की संख्या बढ़ाकर 500 सैंपल प्रतिदिन कर दी गई है. रोजाना 500 सैंपल के लिए विभाग ने टीमों को फील्ड में उतारा है. बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर पहले से ही सैंपल लिए जा रहे थे अब मुख्य बाजार में भी सैंपल लेने के लिए टीम लगाई गई है.

हिसार: देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं. हरियाणा के कुछ जिलों में भी इसका असर देखा ज सकता है. गुड़गांव और फरीदाबाद जैसे बड़े शहरों में हरियाणा के सबसे ज्यादा केस थे. लेकिन अब अचानक हिसार जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने (corona case increased in hisar) लगी है. हिसार में गुरुवार को 11 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये. हिसार जिले में जून महीने में अभी तक 181 केस पॉजिटिव आ चुके हैं. जिनमें से 83 मरीज अभी भी पॉजिटिव हैं.

डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर सुभाष खतरेजा ने बताया कि शुक्रवार को जिले में कोरोना के 11 नए मामले सामने आए हैं. जिले में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है. हिसार जिले की रिकवरी रेट 97.98 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 9 लाख 33 हजार 804 लोगों की जांच की जा चुकी है. जिसमें संक्रमण के कुल 62 हजार 331 मामले सामने आ चुके हैं. कोविड-19 की पहली लहर में 327, दूसरी लहर में 814, तीसरी लहर में 38 संक्रमित मरीजों की मौत भी हिसार में हो चुकी है.

गौरतलब है कि पॉजिटिव पाए जाने वाले ज्यादातर मरीज बुखार और गले में संक्रमण से पीड़ित हैं. 1 दिन में 29 मामले पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की आईडीएसपी विंग भी एक्टिव हो गई है. सैंपल की संख्या बढ़ाकर 500 सैंपल प्रतिदिन कर दी गई है. रोजाना 500 सैंपल के लिए विभाग ने टीमों को फील्ड में उतारा है. बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर पहले से ही सैंपल लिए जा रहे थे अब मुख्य बाजार में भी सैंपल लेने के लिए टीम लगाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.