हिसारः नए कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इसी को लेकर हरियाणा में भी जगह-जगह प्रदर्शन किये जा रहा हैं. हिसार के बरवाला की अनाज मंडी में भी कांग्रेस ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया. जिसकी अध्यक्षता कर रहे किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश संदलाना ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा.
'किसान विरोधी हैं नए कानून'
कांग्रेस के किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश संदलाना ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानून पूरी तरह से किसान विरोधी हैं. इन कानूनों के बाद लगता है कि सरकार ने किसानों को बर्बाद करने की कसम खा ली है. और अब वो किसानों को बर्बाद करके ही दम लेगी. उन्होंने मांग की कि सरकार इन तीनों कानूनों को तुरंत वापस ले.
ये भी पढ़ेंः राहुल की रैली पर संग्राम- विज बोले घुसने नहीं देंगे, पंजाब नेता ने कहा हरियाणा किसी के बाप का नहीं
हरियाणा आएंगे राहुल गांधी
कांग्रेस मुखर होकर इन तीनों कानूनों का विरोध कर रही है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी सड़कों पर उतर आए हैं वो पंजाब में ट्रैक्टर रैली करने के बाद हरिणा आएंगे. जिसको लेकर हरियाणा में राजनीतिक पारा भी काफी चढ़ा हुआ है. क्योंकि गृह मंत्री अनिल विज पहले ही कह चुके हैं कि राहुल गांधी को प्रदेश में एंट्री नहीं करने दी जाएगी.