हिसार: हांसी में स्वास्थ्य विभाग और सीएम फ्लाइंग की टीम ने बिना रजिस्ट्रेशन और बिना डिग्री के चल रहे अस्पतालों में छापेमारी की. स्वास्थ्य विभाग और सीएम फ्लाइंग की टीम ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर प्राइवेट अस्पतालों और क्लीनिकों की दवाइयों का रिकार्ड चैक और अस्पताल के चिकित्सकों की डिग्री की जांच की. सीएम फ्लाइंग टीम की जानकारी मिलने के बाद हांसी के निजी अस्पतालों में हड़कंप मच गया.
डॉ. राजेश ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को सीएम फ्लाइंग टीम ने जानकारी दी थी कि हांसी के कई प्राइवेट अस्पतालों में डॉक्टर बिना डिग्री और रजिस्ट्रेशन के प्रैक्टिस कर रहे हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने टीमों का गठन कर गोसाई गेट, सिसाय पुल, मॉडल टाऊन, बड़सी गेट के अंदर चल रहे प्राइवेट अस्पतालों में छापा मारकर दवांइयों के स्टॉक रिकार्ड, अस्पताल की सुविधा और चिकित्सक की डिग्री की जांच की गई.
डॉ. राजेश ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक प्राइवेट अस्पताल में एक डॉक्टर ने डिग्री रजिस्ट्रेशन हरियाणा में नहीं करवाया है. उनका कहना है कि वो यूपी से हैं उन्हें हरियाणा में प्रैक्टिस के लिए डिग्री रजिस्ट्रेशन करवानी चाहिए थी. लेकिन उन्होंने नहीं करवाई है. डॉक्टर का कहना है कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: कृषि कानूनों के विरोध में राहुल गांधी करेंगे पंजाब-हरियाणा में ट्रैक्टर रैली