ETV Bharat / city

मिलिए चौटाला परिवार के 'जबरा फैन' से, 15 साल बाद कटवाई दाढ़ी - ajpal david Cut the beard after 15 years

2004 में चौटाला सरकार जाने के बाद राजपाल डेविड ने कसम खाई थी कि जब तक दोबारा से चौटाला परिवार से कोई भी मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री नहीं बन जाता तब तक वो अपनी दाढ़ी नहीं कटवाएंगे.

rajpal david Cut the beard after 15 years
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 11:31 PM IST

हिसार: नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांव मिर्चपुर में एक किसान परिवार में जन्मे 48 साल के राजपाल डेविड चौटाला परिवार के प्रति सच्ची भक्ति का एक जिंदा प्रमाण है. राजपाल डेविड ने 2004 में इनेलो की सत्ता जाते ही कसम खाई की जब तक चौटाला परिवार से मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री नहीं बन जाता तब तक वो अपनी दाढ़ी नहीं कटवाएंगे.

15 साल बाद कटवाई दाढ़ी

रविवार को जैसे ही दुष्यंत चौटाला ने उप मुख्यमंत्री की शपथ ली तो राजपाल डेविड की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. राजपाल डेविड लगातार पहले इनेलो और अब जेजेपी के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर दीवारों पर पोस्टर, देवीलाल के लिए गाने लिखकर उनकी ऑडियो कैसेट बनवाकर प्रचार करते आए हैं. उनका कहना है कि आज उनकी तमन्ना पूरी हो गई है.

मिलिए चौटाला परिवार के जबरा फैन से, 15 साल बाद कटवाई दाढ़ी

चौटाला परिवार की मौजूदगी में दाढ़ी कटवाई

सोमवार को राजपाल डेविड को चौटाला परिवार के सिरसा बुलाया और पूरे परिवार ने उनसे मिलने के बाद उनकी मौजूदगी में सिरसा अजय चौटाला, नैना चौटाला, दुष्यंत चौटाला व दिग्विजय चौटाला की मौजूदगी में दाढ़ी कटवाई.

राजपाल डेविड ने कहा कि मेरी ये शर्त थी कि जब तक चौटाला परिवार का कोई भी सदस्य सत्ता में चंडीगढ़ की कुर्सी पर नहीं पहुंचते तब तक मैं दाढ़ी नहीं कटवाउंगा. उन्होंने बताया कि 2004 में चौटाला सरकार चली गई थी उस समय मैंने दाढ़ी नहीं कटवाने की प्रतिज्ञा ली थी. उन्होंने बताया कि दुष्यंत चौटाला ने उनसे कहा कि तुम्हारी कसम अब पूरी हो गई है इसलिए दाढ़ी कटवा लो.

पार्टी के प्रचार में करोड़ों खर्च किए

राजपाल डेविड ने कहा कि मैं गरीब परिवार से हूं और मैंने इन 14 साल के दौरान कम से कम ढाई करोड़ रुपए खर्च कर दिए पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए. वहीं राजपाल की पत्नी सरोज और चाचा रतन सिंह ने कहा कि मुझे बड़ी खुशी महसूस हो रही है.

दुष्यंत ने किया ट्वीट
वहीं हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को पार्टी के समर्थक राजपाल डेविड की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है. दुष्यंत ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं मिर्चपुर, नारनौंद के राजपाल डेविड की प्रतिबद्धता और समर्पण की बहुत प्रशंसा करता हूं.

ये भी पढ़ें- पटाखों ने रोहतक की हवा में घोला 'जहर', लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी

हिसार: नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांव मिर्चपुर में एक किसान परिवार में जन्मे 48 साल के राजपाल डेविड चौटाला परिवार के प्रति सच्ची भक्ति का एक जिंदा प्रमाण है. राजपाल डेविड ने 2004 में इनेलो की सत्ता जाते ही कसम खाई की जब तक चौटाला परिवार से मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री नहीं बन जाता तब तक वो अपनी दाढ़ी नहीं कटवाएंगे.

15 साल बाद कटवाई दाढ़ी

रविवार को जैसे ही दुष्यंत चौटाला ने उप मुख्यमंत्री की शपथ ली तो राजपाल डेविड की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. राजपाल डेविड लगातार पहले इनेलो और अब जेजेपी के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर दीवारों पर पोस्टर, देवीलाल के लिए गाने लिखकर उनकी ऑडियो कैसेट बनवाकर प्रचार करते आए हैं. उनका कहना है कि आज उनकी तमन्ना पूरी हो गई है.

मिलिए चौटाला परिवार के जबरा फैन से, 15 साल बाद कटवाई दाढ़ी

चौटाला परिवार की मौजूदगी में दाढ़ी कटवाई

सोमवार को राजपाल डेविड को चौटाला परिवार के सिरसा बुलाया और पूरे परिवार ने उनसे मिलने के बाद उनकी मौजूदगी में सिरसा अजय चौटाला, नैना चौटाला, दुष्यंत चौटाला व दिग्विजय चौटाला की मौजूदगी में दाढ़ी कटवाई.

राजपाल डेविड ने कहा कि मेरी ये शर्त थी कि जब तक चौटाला परिवार का कोई भी सदस्य सत्ता में चंडीगढ़ की कुर्सी पर नहीं पहुंचते तब तक मैं दाढ़ी नहीं कटवाउंगा. उन्होंने बताया कि 2004 में चौटाला सरकार चली गई थी उस समय मैंने दाढ़ी नहीं कटवाने की प्रतिज्ञा ली थी. उन्होंने बताया कि दुष्यंत चौटाला ने उनसे कहा कि तुम्हारी कसम अब पूरी हो गई है इसलिए दाढ़ी कटवा लो.

पार्टी के प्रचार में करोड़ों खर्च किए

राजपाल डेविड ने कहा कि मैं गरीब परिवार से हूं और मैंने इन 14 साल के दौरान कम से कम ढाई करोड़ रुपए खर्च कर दिए पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए. वहीं राजपाल की पत्नी सरोज और चाचा रतन सिंह ने कहा कि मुझे बड़ी खुशी महसूस हो रही है.

दुष्यंत ने किया ट्वीट
वहीं हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को पार्टी के समर्थक राजपाल डेविड की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है. दुष्यंत ने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं मिर्चपुर, नारनौंद के राजपाल डेविड की प्रतिबद्धता और समर्पण की बहुत प्रशंसा करता हूं.

ये भी पढ़ें- पटाखों ने रोहतक की हवा में घोला 'जहर', लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी

Intro:नारनौंद न्यूज़ --15 साल बाद कसम पूरी होने पर अजय चौटाला के परिवार के बीच कटवाई नारनौंद हलके के राजपाल डेविड अपनी दाड़ी।
साधारण किसान ने इनेलो के बाद जेजेपी में निभाई प्रचार में अहम भूमिका
2004 से लगातार दीवारों पर पार्टी के बैनर छपवा किया पार्टी का प्रचार
चौटाला परिवार से कोई भी मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री नही बन जाता तब तक वह अपनी दाड़ी नही कटवाएंगे

एंकर -- कहते है कि किसी चीज का नशा जब व्यक्ति के दिमाग पर हेवी हो जाता है तो फिर वह किसी हद तक जा सकता है। ऐसा ही एक उदाहरण हैं नारनौंद उपमंडल के गांव मिर्चपुर के एक साधारण किसान राजपाल डेविड। राजपाल डेविड जन्म से ही देवीलाल की नीतियों से इतने प्रभावित हुए की पार्टी को ही अपना सब कुछ मान लिया। 2004 में चौटाला सरकार जाने के बाद राजपाल डेविड ने कसम खाई की जब तक दुबारा से चौटाला परिवार से कोई भी मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री नही बन जाता तब तक वह अपनी दाड़ी नही कटवाएंगे। इनेलो के दो भागों में बंटने के बाद राजपाल डेविड दुष्यंत चौटाला के साथ जेजेपी मे आ गए। 27 अक्टूबर को दीवाली के दिन दुष्यंत चौटाला ने उपमुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद राजपाल डेविड की भी कसम पूरी हुई।
नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के गांव मिर्चपुर में एक किसान परिवार में जन्मे 48 वर्षिय राजपाल डेविड एक चौटाला परिवार के प्रति सच्ची भक्ति का एक जिंदा प्रमाण है। राजपाल डेविड ने 2004 में इनेलो की सत्ता जाते ही कसम खाई की जब तक चौटाला परिवार से मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री नही बन जाता तब तक वह अपनी दाड़ी नही कटवाएगा। रविवार को जैसे ही दुष्यंत चौटाला ने उपमुख्यमंत्री की शपथ ली तो राजपाल डेविड की खुशी का ठिकाना नही रहा। राजपाल डेविड लगातार पहले इनेलो व अब जेजेपी के लिए करोड़ो रुपए खर्च कर दीवारों पर पोस्टर, देवीलाल के लिए गाने लिखकर उनकी आडियो कैसेट बनवाकर प्रचार करते आए हैं। उनका कहना है कि आज उनकी तमन्ना पूरी हो गई है। सोमवार को राजपाल डेविड को चौटाला परिवार के सिरसा बुलाया और पूरे परिवार ने उनसे मिलने के बाद उनकी मौजूदगी में सिरसा अजय चौटाला, नैना चौटाला, दुष्यंत चौटाला व दिग्विजय चौटाला की मौजूदगी में दाड़ी कटवाई।
राजपाल डेविड ने कहा कि मेरी यह शर्त थी कि जब तक चौटाला परिवार का कोई भी सदस्य सत्ता में चंडीगढ़ की कुर्सी पर नहीं पहुंचते तब तक मैं दाढ़ी नहीं कटवाउगा 2004 के अंदर चौटाला सरकार चली गई थी उस टाइम उस समय मैंने यह प्रतिज्ञा ली थी मेरी प्रतिज्ञा के अनुसार चौटाला परिवार का उप मुख्यमंत्री बन गया दुष्यंत चौटाला ने कहा कि तुम्हारी कसम अब पूरी हो गई है इसलिए दाढ़ी कटवा लो मैंने दुष्यंत दिग्विजय वह अजय चौटाला ने मुझे शाबाशी दी उन्होंने कहा कि तुम्हारा संघर्ष काम आया तुमने बहुत मेहनत की है अजय चौटाला ने मेरा इतना स्वागत किया जितना कि दुष्यंत का किया है वह मुझे बेटे के समान मानते हैं मैंने पूरे हरियाणा के अंदर दीवारों पर पार्टी का छह बार प्रचार किया है मैंने पूरे के पूरे पूरे हरियाणा में वॉल पेंटिंग के द्वारा छह बार प्रचार किया है मैंने यह प्रचार 2004 से शुरू किया था जिस टाइम ओम प्रकाश चौटाला मुख्यमंत्री थे और मैं आज तक यही प्रचार करता रहा हूं पर पार्टी के लिए मैंने कैसेट के द्वारा भी पार्टी का प्रचार किया है मैं गरीब परिवार से हूं और मैंने इन 15 साल के दौरान कम से कम ढाई करोड रुपए खर्च कर दिए पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए मैं तो प्रचार के लिए पूरे हरियाणा में निकल पड़ता था घर परिवार को छोटा भाई संभालता था मेरा व्यवसाय खेती बाड़ी का है मेरे परिवारने ने मुझे पूरा सहयोग दिया है इसलिए मैं परिवार का भी धन्यवाद करता हूं
राजपाल डेविड के चाचा ने कहा कि मुझे मेरे बेटे पर गर्व है 15 साल इन्होंने मेहनत की मुझे आज बड़ा गर्व महसूस हो रहा है

ग्रामीण दिनेश कुमार ने कहा कि हमारे गांव के राजपाल डेविड ने जो दिन रात मेहनत करके इस मुकाम पर पहुंचे हैं और उन्होंने शरत पूरी की है इसके लिए हम चौटाला परिवार का व राज़पाल डेविड का धन्यवाद करते हैं हम चाहते हैं कि गांव का बच्चा-बच्चा राजपाल की तरह गांव का नाम रोशन करें

Body: राजपाल की पत्नी सरोज ने कहा कि मुझे बड़ी खुशी महसूस हो रही है मुझे अपने पति पर गर्व है जिन्होंने चौटाला परिवार के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिया उनकी जो शरत थी उसके अंदर मैंने भी अपने पति का पूरा सहयोग किया और घर परिवार को संभाला वह तो पूरा हरियाणा में प्रचार करते रहते थे और घर पर बच्चों को मैं खुशी-खुशी संभालती थी मुझे अपने पति पर गर्व है

नारनौंद हलके के जेजेपी नेता अमरजीत मलिक ने कहा कि राजपाल भाई ने पार्टी का 15 सालों से जी जान लगाकर प्रचार किया और उनकी जो यह प्रतिज्ञा आज पूरी हो गई इसलिए हमें राजपाल पर गर्व है राजपाल की प्रतिज्ञा के हौसले को हम सलाम करते हैं और राजपाल भाई की इच्छा पूरी हुई और दुष्यंत चौटाला हरियाणा के उप मुख्यमंत्री बने आज पूरे हल्के में खुशी का माहौल है दुष्यंत चौटाला और तरक्की करें यही हमारे सब वर्करों की इच्छा है

दुष्यंत चौटाला ने कहा की राजपाल डेविड जैसे कार्यकर्ता पार्टी की शान हैं। सत्ता से लंबे समय तक दूर रहने के बाद भी हमारे कार्यकर्ता आज भी पहले से भी मजबूती के साथ हमारे साथ खड़े हैं। हमारे कार्यकर्ता ही हमारी ताकत हैं। राजपाल डेविड ने जो कसम खाई थी वो आज पूरी हो गई है। हमें बहुत खुशी है कि राजपाल डेविड आज भी पार्टी के प्रचार के लिए दिन रात लगे हुए हैं। ऐसे सच्चे दृढ़ संकल्प रखने वाले मजबूत साथियों का पार्टी हमेशा सम्मान करेगी। राजपाल डेविड का हम आभार प्रकट करते हैं।
दुष्यंत चौटाला, उपमुख्यमंत्री हरियाणा।

1 बाइट -- राजपाल डेविड
2 बाइट -- सरोज-- राजपाल की पत्नी
3 बाइट -- अमरजीत मलिक-- जेजेपी नेता
4 बाइट -- दिनेश कुमार
5 बाइट --रतन सिंह -- राजपाल डेविड के चाचाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.