ETV Bharat / city

अब पर्ची से ना पैसे से, भर्ती होगी मेरिट से- कैप्टन अभिमन्यु - people joins bjp

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने कई मायनों में प्रदेश की कायापलट कर दी है. अब हरियाणा में पैसे या पर्ची से नहीं बल्कि पेपर देकर मेरिट में आने वाले युवाओं को नौकरियां मिल रही हैं.

captain abhimanyu
author img

By

Published : Jun 30, 2019, 7:44 PM IST

हिसार: गांव उगालन के राजकीय स्कूल में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए कई बातें कही. इस दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला भी समारोह में मौजूद रहे.

इस कार्यक्रम में जननायक जनता पार्टी के नेता एडवोकेट सुशील खरब अपने हजारों समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हुए. सुभाष बराला ने उन्हें पार्टी का पटका पहनाकर व पार्टी का चुनाव चिह्न देकर विधिवत रूप से भाजपा में शामिल किया.

यहां देंखे वीडियो.

वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि अब हरियाणा में पैसे या पर्ची से नहीं बल्कि पेपर देकर मेरिट में आने वाले युवाओं को नौकरियां मिल रही हैं. इससे प्रदेश की 2.60 करोड़ जनता में साकारात्मक संदेश गया है और सरकार के प्रति विश्वास पैदा हुआ है. अब राज्य के युवा नेताओं के पीछे भागने और पर्चियां देने में नहीं बल्कि पढ़ाई करके नौकरियां पाने में विश्वास करने लगे हैं.

वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि इनेलो सरकार के 5 साल के कार्यकाल में 5630 लोगों को नौकरियां दी गई थीं जबकि भूपेंद्र हुड्डा की सरकार के 10 साल के कार्यकाल में 18 हजार लोगों को नौकरियां दी गईं. वर्तमान प्रदेश सरकार के पौने पांच साल के कार्यकाल में 1 लाख लोगों को नौकरियां दी हैं जो अब तक का रिकॉर्ड है.

वित्त मंत्री ने कहा कि हुड्डा सरकार ने 10 सालों में शहीदों के 18 आश्रितों को नौकरियां दी जबकि वर्तमान सरकार ने तो 1965 व 1971 के युद्धों के वीर-शहीदों के परिजनों तक को ढूंढ-ढूंढकर 280 आश्रितों को नौकरियां देने का काम किया है.

हिसार: गांव उगालन के राजकीय स्कूल में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए कई बातें कही. इस दौरान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला भी समारोह में मौजूद रहे.

इस कार्यक्रम में जननायक जनता पार्टी के नेता एडवोकेट सुशील खरब अपने हजारों समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हुए. सुभाष बराला ने उन्हें पार्टी का पटका पहनाकर व पार्टी का चुनाव चिह्न देकर विधिवत रूप से भाजपा में शामिल किया.

यहां देंखे वीडियो.

वहीं जनसभा को संबोधित करते हुए कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि अब हरियाणा में पैसे या पर्ची से नहीं बल्कि पेपर देकर मेरिट में आने वाले युवाओं को नौकरियां मिल रही हैं. इससे प्रदेश की 2.60 करोड़ जनता में साकारात्मक संदेश गया है और सरकार के प्रति विश्वास पैदा हुआ है. अब राज्य के युवा नेताओं के पीछे भागने और पर्चियां देने में नहीं बल्कि पढ़ाई करके नौकरियां पाने में विश्वास करने लगे हैं.

वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि इनेलो सरकार के 5 साल के कार्यकाल में 5630 लोगों को नौकरियां दी गई थीं जबकि भूपेंद्र हुड्डा की सरकार के 10 साल के कार्यकाल में 18 हजार लोगों को नौकरियां दी गईं. वर्तमान प्रदेश सरकार के पौने पांच साल के कार्यकाल में 1 लाख लोगों को नौकरियां दी हैं जो अब तक का रिकॉर्ड है.

वित्त मंत्री ने कहा कि हुड्डा सरकार ने 10 सालों में शहीदों के 18 आश्रितों को नौकरियां दी जबकि वर्तमान सरकार ने तो 1965 व 1971 के युद्धों के वीर-शहीदों के परिजनों तक को ढूंढ-ढूंढकर 280 आश्रितों को नौकरियां देने का काम किया है.

Intro:अब पर्ची से ना पैसे से, भर्ती होगी मेरिट से:--- कैप्टन अभिमन्यु

राज्य के युवा नेताओं के पीछे भागने और पर्चियां देने में नहीं बल्कि पढ़ाई करके नौकरियां पाने में विश्वास करने लगे हैं --- कैप्टन अभिमन्यु

प्रदेश सरकार के पौने पांच साल के कार्यकाल में 1 लाख लोगों को नौकरियां दी गई हैं जो अब तक का रिकॉर्ड है--- कैप्टन अभिमन्यु
मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में करवाए गए कार्यों और नीतियों की प्रदेश मंे ही नहीं, पूरे देश में चर्चा है -- सुभाष बराला
भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके कार्यकर्ता सम्मान पाने के साथ-साथ बड़े से बड़े पद तक पहुंच सकते हैं -- सुभाष बराला
सरकार की नीति के कारण ही आज काबिल युवाओं को नौकरियां मिल रही हैं -- सुभाष बराला
जजपा नेता एडवोकेट सुशील खरब वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला की मौजूदगी में हजारों समर्थकों सहित भाजपा में शामिलBody: वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार ने कई मायनों में प्रदेश की कायापलट कर दी है। अब हरियाणा में पैसे या पर्ची से नहीं बल्कि पेपर देकर मेरिट में आने वाले युवाओं को नौकरियां मिल रही हैं। इससे प्रदेश की 2.60 करोड़ जनता में साकारात्मक संदेश गया है और सरकार के प्रति विश्वास पैदा हुआ है। अब राज्य के युवा नेताओं के पीछे भागने और पर्चियां देने में नहीं बल्कि पढ़ाई करके नौकरियां पाने में विश्वास करने लगे हैं।
वित्तमंत्री ने यह बात आज गांव उगालन के राजकीय स्कूल में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
कार्यक्रम में जननायक जनता पार्टी के नेता एडवोकेट सुशील खरब ने अपने हजारों समर्थकों सहित भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व टोहाना विधायक सुभाष बराला ने उन्हें पार्टी का पटका पहनाकर व पार्टी का चुनाव चिह्न देकर विधिवत् रूप से भाजपा में शामिल किया।
वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि इनेलो सरकार के 5 साल के कार्यकाल में 5630 लोगों को नौकरियां दी गईं थी जबकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार के 10 साल के कार्यकाल में 18 हजार लोगों को नौकरियां दी गईं। वर्तमान प्रदेश सरकार के पौने पांच साल के कार्यकाल में 1 लाख लोगों को नौकरियां दी गई हैं जो अब तक का रिकॉर्ड है। इतना ही नहीं, अब युवाओं को नौकरी के लिए सिफारिश अथवा पैसे लेकर नहीं घूमना पड़ता बल्कि उन्हें पेपर देकर मेरिट के आधार पर नौकरियां मिल रही हैं। वित्तमंत्री ने कहा कि हुड्डा सरकार ने 10 सालों में शहीदों के 18 आश्रितों को नौकरियां दी जबकि वर्तमान सरकार ने तो 1965 व 1971 के युद्धों के वीर-शहदों के परिजनों तक को ढूंढ-ढूंढकर 280 आश्रितों को नौकरियां देने का काम किया है।Conclusion:जजपा नेता सुशील खरब के भाजपा में शामिल होने पर खुशी व्यक्त करते हुए वित्तमंत्री ने कहा कि इनके आने से पार्टी ताकतवर हुई है। उन्होंने कहा कि सुशील खरब पार्टी के लिए हीरा साबित होंगे। सुशील खरब के आने से अब हम एक और एक ग्यारह बनकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि नए हरियाणा के निर्माण के लिए धीरे-धीरे सात्विक शक्तियां भाजपा में शामिल हो रही हैं। वित्तमंत्री ने कहा कि पौने पांच साल के दौरान मैंने इलाके में विकास की पिछली सारी कमी को पूरा करने की कोशिश की है। यहां आईटीआई, कॉलेज, उपमंडल, तहसील, उपतहसील, बिजली, पानी, सड़कें और अन्य तमाम आधारभूत सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए राजनीति का मतलब राज नहीं बल्कि सेवा है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि केवल भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके कार्यकर्ता सम्मान पाने के साथ-साथ बड़े से बड़े पद तक पहुंच सकते हैं। साधारण परिवारों में जन्म लेकर प्रधानमंत्री बनने वाले नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल इसका स्पष्ट उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में जिस तेजी से दूसरी पार्टियों के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं उसे देखते हुए मुझे लगता है कि दूसरे दलों में चुनाव लड़ने लायक नेता ही नहीं बचेंगे। नारनौंद हलके में भी प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व वित्तमंत्री की लोकप्रियता व साफ-स्वच्छ छवि के कारण लोग भाजपा परिवार के साथ जुड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा देश व प्रदेश में अपने अभी तक के सर्वोच्च पद है लेकिन पार्टी का अभी और सर्वोच्च आना बाकी है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में करवाए गए कार्यों और नीतियों की प्रदेश मंे ही नहीं, पूरे देश में चर्चा है। मेरिट आधार पर नौकरियां, पारदर्शी तबादला नीति, टेल तक पानी की पहुंच और पूरे प्रदेश का समान विकास इस सरकार की उपलब्धियों में शामिल है। विपक्षी दल भाजपा पर व्यापारियों व पूंजीपतियों की पार्टी होने का आरोप लगाते थे लेकिन आज देश का प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सब साधारण परिवारों में पैदा हुए लोग देश को चला रहे हैं। सरकार की नीति के कारण ही आज काबिल युवाओं को नौकरियां मिल रही हैं।
भाजपा में शामिल होने वाले एडवोकेट सुशील खरब ने कहा कि मैंने बिना शर्त केवल भाजपा की नीतियों व सबका साथ-सबका विकास की सोच को देखते हुए भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार के सहयोग से क्षेत्र को विकास के मामले में आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि मेेरे पिताजी रामबाग खरब ने समाजसेवा में जो मेहनत की उतनी ही मेहनत से हम राजनीति के माध्यम से जनसेवा करेंगे।
1 बाइट --कैप्टन अभिमन्यु --वित् मंत्री
2 बाइट --सुभाष बराला भाजपा प्रदेशाध्यक्ष
3 बाइट -- सुशील खरब
4 स्पीच --कैप्टन अभिमन्यु --वित् मंत्री
5 कट शॉट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.