हिसार: अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर हिसार में कई जगह अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इन कार्यक्रम के जरिए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस ने मिलकर लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जागरुक किया. साथ ही उनको नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया.
उन्होंने बताया कि सरकार व्यापक स्तर पर नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. जिससे कि युवाओं में लगी नशे की लत को खत्म किया जा सके और उन युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ा जा सके. स्वास्थ्य विभाग युवाओं में नशे की लत को खत्म करने के लिए इच्छुक युवाओं का फ्री में इलाज कराता है.
इस दौरान हिसार जिले के समाज अधिकारी डॉ. दलबीर सिंह सैनी ने कहा है कि हमें अपने बच्चों की तरफ विशेष ध्यान देना चाहिए. समाज में फैली बेरोजगारी, चिंता और गलत संगत में पड़कर युवा वर्ग नशे की तरफ मुड़ जाता है, जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि सरकार भी समय-समय पर नशामुक्ति जागरूकता शिविर लगाकर नशे से दूर रहने को प्रेरित करती है. हमें चाहिए कि हम सरकार के जागरूकता कार्यक्रमों का लाभ उठाएं. इसके अलावा कॉलेजों और स्कूलों में भी एनएसएस के माध्यम से नशों से दूर रहने को प्रेरित किया जाता है.
ये भी पढ़ें:-तेल का दाम बढ़ाकर जनता का तेल निकाल रही सरकार- हुड्डा
दलबीर सैनी ने कहा कि हर मां-बाप को चाहिए कि वे अपने व्यस्त समय में से कुछ समय बच्चों के लिए निकालें और उनसे बात करें. यदि बच्चों की कोई समस्या है तो आपसी बातचीत से उसका निदान करें और बच्चों को अपना कैरियर बनाने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ धार्मिक और सामाजिक कार्यों की तरफ भी उन्हें लगाएं, ताकि वे गलत संगत में न पडें.