ETV Bharat / city

हिसार: ATM कार्ड बंद करवाने के लिए कस्टमर केयर को लगाया फोन, साइबर ठग ने कर दी लाखों की ठगी - बैक खाते से पैसे उड़ाए न्यूज

हिसार में एक शख्स के बैंक खाते से तीन अलग-अलग ट्रांजेक्शन कर साइबर ठग ने एक लाख 27 हजार रुपये निकाल लिए. उन्होंने इसकी शिकायत शहर थाना पुलिस को दी.

HIsar
HIsar
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 7:54 AM IST

हिसार: शहर के मुल्तानी चौक निवासी विजय कुमार ने अपना एटीएम कार्ड बंद करवाने के लिए बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया तो उसके खाते से एक लाख 27 हजार 718 रुपये निकाल लिए गए. विजय कुमार ने इसकी शिकायत शहर थाना पुलिस को दी.

ये भी पढ़े- रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, एक साल बाद रोहतक से शुरू हुई 8 पैसेंजर ट्रेन

पुलिस शिकायत में विजय ने बताया कि उसका खाता नागोरी गेट पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में है. उसने बताया कि आठ मार्च को उसने अपना एटीएम कार्ड बंद करवाने के लिए बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया था. लेकन आवाज साफ न होने के कारण बात पूरी नहीं हो सकी.

विजय ने आगे बताया कि उसके अगले दिन 9 मार्च की सुबह उसके पास अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने कहा कि वह कस्टमर केयर से बोल रहा है. विजय ने बताया कि आठ मार्च को हुई बात का हवाला देते हुए कस्टमर केयर अधिकारी बनकर बात करने वाले ने उसे विश्वास में लिया और उसके बैंक खाता संबंधी जानकारी हासिल की.

कुछ देर बाद विजय के बैंक खाते से तीन अलग-अलग ट्रांजेक्शन एक लाख, 24 हजार और 3 हजार 718 रुपये की हुई. इस तरह साइबर ठग ने उसके बैंक खाते से कुल एक लाख 27 हजार 718 रुपये निकाल लिए.

ये भी पढ़े- आंदोलनरत किसान हत्या मामले में नया खुलासा, भाभी ने इसलिए उतरवाया था मौत के घाट

जांच में पता चला कि यह राशि यूपी के पीलीभीत में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में ग्रावती अलग नाम के खाताधारक के खाते में ट्रांसफर हुई है. मामले में पुलिस ने ग्रावती के खिलाफ धारा 379 और 420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हिसार: शहर के मुल्तानी चौक निवासी विजय कुमार ने अपना एटीएम कार्ड बंद करवाने के लिए बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया तो उसके खाते से एक लाख 27 हजार 718 रुपये निकाल लिए गए. विजय कुमार ने इसकी शिकायत शहर थाना पुलिस को दी.

ये भी पढ़े- रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, एक साल बाद रोहतक से शुरू हुई 8 पैसेंजर ट्रेन

पुलिस शिकायत में विजय ने बताया कि उसका खाता नागोरी गेट पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में है. उसने बताया कि आठ मार्च को उसने अपना एटीएम कार्ड बंद करवाने के लिए बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर फोन किया था. लेकन आवाज साफ न होने के कारण बात पूरी नहीं हो सकी.

विजय ने आगे बताया कि उसके अगले दिन 9 मार्च की सुबह उसके पास अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने कहा कि वह कस्टमर केयर से बोल रहा है. विजय ने बताया कि आठ मार्च को हुई बात का हवाला देते हुए कस्टमर केयर अधिकारी बनकर बात करने वाले ने उसे विश्वास में लिया और उसके बैंक खाता संबंधी जानकारी हासिल की.

कुछ देर बाद विजय के बैंक खाते से तीन अलग-अलग ट्रांजेक्शन एक लाख, 24 हजार और 3 हजार 718 रुपये की हुई. इस तरह साइबर ठग ने उसके बैंक खाते से कुल एक लाख 27 हजार 718 रुपये निकाल लिए.

ये भी पढ़े- आंदोलनरत किसान हत्या मामले में नया खुलासा, भाभी ने इसलिए उतरवाया था मौत के घाट

जांच में पता चला कि यह राशि यूपी के पीलीभीत में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में ग्रावती अलग नाम के खाताधारक के खाते में ट्रांसफर हुई है. मामले में पुलिस ने ग्रावती के खिलाफ धारा 379 और 420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.