ETV Bharat / city

हिसार में फंसे असम के परिवार के चेहरे पर लौटी खुशी, शनिवार को होगी घर वापसी - हिसार में असम का परिवार

लॉकडाउन के चलते हिसार के सुलखनी गांव में फंसे परिवार के चेहरे पर शुक्रवार को खुशी का लहर देखने को मिली. बताया जा रहा है कि असम का एक परिवार पिछले 2 महीने से हिसार में फंसा हुआ था. शुक्रवार को उनको हरियाणा रोडवेज की सहायता से गुरुग्राम लाया गया. शनिवार को जहां से उन्हें असम के लिए रवाना किया जाएगा.

Assam family will return home on Saturday
Assam family will return home on Saturday
author img

By

Published : May 23, 2020, 12:06 PM IST

हिसार: देश और प्रदेश में लॉकडाउन के चलते हजारों लोग फंसे हुए हैं. जिसको देखते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा ट्रेन और बस चलाई जा रही हैं. ताकि देश और प्रदेश में फंसे लोगों को उनके गृह राज्य भेजा जा सके. इसके बावजूद भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला हिसार के सुलखनी गांव से सामने आया है.

बताया जा रहा है कि असम से एक परिवार अपनी बेटी से मिलने के लिए हिसार के सुलखनी गांव पहुंचा था. लेकिन लॉकडाउन के चलते वो यहीं फंस गया था. बताया जा रहा है कि परिवार के लोगों ने वापस असम जाने के लिए 5 मई को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था. एक सप्ताह बाद हेल्पडेस्क कर्मचारियों ने फोन कर परिवार के लोगों को सामान पैक करने और दिल्ली छोड़ने की बात कहकर टाल दिया गया.

जब ये मामला डीजीपी चंडीगढ़ हरियाणा के संज्ञान में आया तो असम के परिवार को घर वापस जाने की उम्मीद बढ़ी. डीजीपी ने हिसार एसपी गंगाराम पुनिया को असम के इस परिवार के भेजने की व्यवस्था करने के आदेश दिए. जिसके बाद बरवाला थाना प्रभारी कुलदीप अपनी टीम के साथ सुलखनी गांव में परिवार के लोगों के बारे में वेरिफिकेशन के लिए पहुंचे. वहीं हरियाणा पुलिस की तरफ से की गई इस पहल से परिवार के लोग काफी खुश दिखाई दिए.

ये भी पढ़िए: स्वास्थ्य, पुलिस और सफाईकर्मियों पर छात्रा ने बनाई डॉक्यूमेंट्री, मिला प्रथम स्थान

बता दें कि शुक्रवार को हिसार में फंसे परिवार को हरियाणा रोडवेज की सहायता से गुरुग्राम लाया गया. शनिवार को जहां से उन्हें श्रमिक स्पेशल ट्रेन की सहयता से असम के लिए रवाना किया जाएगा. बता दें कि केंद्र और प्रदेश सरकार की सहायता से लगातार प्रवासी मजदूर और प्रदेश में फंसे लोगों को उनके गृह राज्य भेजा जा रहा है.

हिसार: देश और प्रदेश में लॉकडाउन के चलते हजारों लोग फंसे हुए हैं. जिसको देखते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा ट्रेन और बस चलाई जा रही हैं. ताकि देश और प्रदेश में फंसे लोगों को उनके गृह राज्य भेजा जा सके. इसके बावजूद भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला हिसार के सुलखनी गांव से सामने आया है.

बताया जा रहा है कि असम से एक परिवार अपनी बेटी से मिलने के लिए हिसार के सुलखनी गांव पहुंचा था. लेकिन लॉकडाउन के चलते वो यहीं फंस गया था. बताया जा रहा है कि परिवार के लोगों ने वापस असम जाने के लिए 5 मई को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया था. एक सप्ताह बाद हेल्पडेस्क कर्मचारियों ने फोन कर परिवार के लोगों को सामान पैक करने और दिल्ली छोड़ने की बात कहकर टाल दिया गया.

जब ये मामला डीजीपी चंडीगढ़ हरियाणा के संज्ञान में आया तो असम के परिवार को घर वापस जाने की उम्मीद बढ़ी. डीजीपी ने हिसार एसपी गंगाराम पुनिया को असम के इस परिवार के भेजने की व्यवस्था करने के आदेश दिए. जिसके बाद बरवाला थाना प्रभारी कुलदीप अपनी टीम के साथ सुलखनी गांव में परिवार के लोगों के बारे में वेरिफिकेशन के लिए पहुंचे. वहीं हरियाणा पुलिस की तरफ से की गई इस पहल से परिवार के लोग काफी खुश दिखाई दिए.

ये भी पढ़िए: स्वास्थ्य, पुलिस और सफाईकर्मियों पर छात्रा ने बनाई डॉक्यूमेंट्री, मिला प्रथम स्थान

बता दें कि शुक्रवार को हिसार में फंसे परिवार को हरियाणा रोडवेज की सहायता से गुरुग्राम लाया गया. शनिवार को जहां से उन्हें श्रमिक स्पेशल ट्रेन की सहयता से असम के लिए रवाना किया जाएगा. बता दें कि केंद्र और प्रदेश सरकार की सहायता से लगातार प्रवासी मजदूर और प्रदेश में फंसे लोगों को उनके गृह राज्य भेजा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.