हिसार: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों हरियाणा के दो दिवसीय दौरे (Chief Minister Kejriwal visit in Haryana) पर हैं. बुधवार को हरियाणा के हिसार पहुंचकर आप संयोजक ने सोनाली फोगाट के परिजनों से मुलाकात की थी. इसके बाद उन्होंने 'मेक इंडिया नंबर 1' अभियान की शुरुआत करने के साथ ही जनता को लुभाने के लिए कई वादे किये. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उनके साथ हरियाणा पहुंचे हैं.
केजरीवाल के हिसार दौरे के दूसरे दिन गुरुवार को हिसार में आम आदमी पार्टी तिरंगा रैली निकाल रही है. मेक इंडिया नंबर वन अभियान के तहत आदमपुर के क्रांति चौक से ये तिंरगा यात्रा (Tiranga yatra in Adampur) निकाली जा रही है. ये रैली शहर के कई हिस्सों से होकर गुजरेगी. उसके बाद आदमपुर की अनाजमंडी में जनसभा होगी, जहां मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जनसभा को संबोधित किया. केजरीवाल ने अपने चिरपरिचत अंदाज में भ्रष्टाचार के खिलाफ कई ऐलान किये.
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने आदमपुर मंडी में कुलदीप बिश्नोई की दुकान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की ये दुकान बंद कर देंगे. कांग्रेस 90 साल की बुजुर्ग हो चुकी है. उन्होंने कहा कि हरियाणा वालों एक बार जामन तो दो पूरे प्रदेश में ईमानदारी का दही जमा देंगे.
हरियाणा विधानसभा से विधायक कुलदीप विश्नोई के इस्तीफे के बाद हरियाणा की आदमपुर सीट खाली है. आदमपुर कुलदीप विश्नोई का गढ़ माना जाता है. कांग्रेस पार्टी को छोड़कर वह भाजपा में शामिल हो चुके हैं. इस सीट पर उपचुनाव होना है. सभी राजनीतिक पार्टियों की नजर अब आदमपुर सीट पर टिकी हुई है. आम आदमी पार्टी आदमपुर में अपनी पकड़ बनाने के लिए जनता को लुभाने की कोशिश कर रही है. दिल्ली के सीएम की जनसभा में भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी है.
आदमपुर उपचुनाव के अलावा हरियाणा में पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Haryana) भी होने हैं. जिसको लेकर आम आदमी पार्टी सक्रिय नजर आ रही है. हलांकि केजरीवाल को अपने हिसार दौरे के पहले दिन किसानों का विरोध भी झेलना पड़ा था. किसानों ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार किसानों पर प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाती है.