हिसार: सर्व कर्मचारी संघ ने सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारनौंद में खण्ड स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद उन्होंने नारनौंद के तहसीलदार अजित सिंह को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा. जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक प्रधान रोहताश शर्मा ने की.
इस दौरान सर्व कर्मचारी संघ, अग्नि शमन, चतुर्थ श्रेणी यूनियन और ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन ने हिस्सा लिया. सचिव योगेंद्र माजरा ने कहा कि बिजली निजीकरण संशोधन बिल 2020, हटाए गए पीटीआई अध्यापक, स्वास्थ्य विभाग में कच्चे कर्मचारियों की छंटनी और नई भर्ती पर लगाई गई रोक को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के सभी जिलों में बनेंगी मल्टीपर्पस लैब, सीएम ने दी अनुमति
उन्होंने कहा कि आज सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध दिवस मनाया गया है. वहीं कर्मचारी नेता रोहताश शर्मा ने कहा कि जिस तरह से सरकार विभागों का निजीकरण कर रही है. इससे आम आदमी के हक छीने जा रहे हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान बर्बाद हो रहे हैं.