हिसार: 14 अक्टूबर को आखिरी दिन तक आदमपुर उपचुनाव (Adampur Assembly by Election) के लिए कुल 27 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. इनमें से तीन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र की दोहरी प्रति जमा कराई है. जिनमें आम आदमी पार्टी से सतेंद्र सिंह सेक्टर-14 पी हिसार, इंडियन नेशनल कांग्रेस से जय प्रकाश तथा निर्दलीय उम्मीदवार सतेंद्र गांव आदमपुर शामिल हैं.
निर्वाचन अधिकारी सुभाष चंद्र के मुताबिक कांग्रेस के जय प्रकाश तथा विकास सहारण, बीजेपी से भव्य बिश्नोई, इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) से राजेश गोदारा तथा कुरड़ा राम, रि-पब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया से नरेश कुमार सोढी, जनता ब्रिगेड पार्टी से नरेश कुमार, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से गुलाब सिंह नरवाल, राष्ट्रीय लोकसभा पार्टी से सुरजभान, लिबरल सोशलिस्ट पार्टी से मनी राम, निर्दलीय उम्मीदवारों में जंगबीर सिंह, जयप्रकाश, कृष्ण कुमार, दीपक कुमार, वीरभान, रामनाथ, मनी राम, राजेश तथा सीता राम ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.
ये भी पढ़ें- आदमपुर उपचुनाव: बीजेपी ने कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को बनाया अपना उम्मीदवार
आदमपुर विधानसभा सीट पर 7 अक्टूबर को अधिसूचना जारी हुई थी और नामांकन का आखिरी दिन 14 अक्टूबर था. इसके अलावा नामांकन की स्क्रूटनी 15 अक्टूबर को की गयी. नामांकन वापस लने के लिए 17 अक्टूबर की तारीख तय की गई थी. आदमपुर सीट के लिए 3 नवंबर को मतदान होगा और 6 नवंबर को काउंटिंग होगी. आदमपुर में 8 नवंबर तक चुनाव संपन्न होना था.
आदमपुर विधानसभा सीट से पिछली बार कांग्रेस के टिकट पर कुलदीप बिश्नोई ने चुनाव जीता था. कुलदीप बिश्नोई हरियाणा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नहीं बनाये जाने से नाराज चल रहे थे. कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाने वाले उदय भान को हरियाणा का अध्यक्ष बना दिया. इसके बाद हुए राज्यसभा उपचुनाव में कुलदीप बिश्नोई ने खुलेआम बगावत करते हुए कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन का विरोध किया और निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा को वोट दिया. जिससे नाराज आलाकमान ने कुलदीप को सभी पदों से हटा दिया. कुलदीप बिश्नोई ने 3 अगस्त को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर 4 अगस्त को बीजेपी का दामन थाम लिया.
ये भी पढ़ें- आदमपुर उप-चुनाव में 27 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन