ETV Bharat / city

हिसार में अवैध गोदाम से 81 गैस सिलेंडर बरामद, तीन लोग गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 8, 2021, 12:08 PM IST

हिसार में सीएम फ्लाइंग ने मिर्जापुर रोड स्थित एक गोदाम में छापा मारकर 81 गैस सिलेंडर बरामद किए हैं. साथ ही मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

hisar cm Flying Raid
हिसार में एक अवैध गोदाम से 81 गैस सिलेंडर बरामद, तीन लोग गिरफ्तार

हिसार: सीएम फ्लाइंग ने शुक्रवार को मिर्जापुर रोड पर स्थित एक अवैध गोदाम में छापा मारकर 81 गैस सिलेंडर बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि गिरोह के लोग हिसार के जगत पैलेस होटल से कमर्शियल सिलेंडर में 24 से 25 किलो गैस भर कर गोदाम पर लाते थे और वहां से घरेलू सिलेंडरों में लिमिट से कम गैस भर कर उन्हें मार्केट में ब्लैक में बेच देते थे.

इतना ही नहीं वो इन सिलेंडरों पर कंपनी की सील भी लगाते थे. ताकि किसी को भनक भी ना लगे. वहीं इसका पता सीएम फ्लाइंग को लगने के बाद उन्होंने मौके पर छापेमारी की. इस दौरान खाद्य आपूर्ति उपनिरीक्षक दीपक टिकाणिया, दीपक श्योराण भी मौजूद रहे.

होंडा सिटी कार में लाते थे सिलेंडर

सीएम फ्लाइंग की टीम ने मौके से 26 भरे हुए घरेलू सिलेंडर, 43 घरेलू खाली सिलेंडर और 12 भरे हुए कमर्शियल सिलेंडर बरामद किए. बताया जा रहा है कि ये लोग होंडा सिटी गाड़ी में रखकर सिलेंडर लेकर आते थे. ताकि रास्ते में किसी को भी शक ना हो. वहीं पुलिस ने मौके से तीन इलेक्ट्रिक कांटे, तीन मोटर पंप और सिलेंडर की 30 सील बरामद की हैं. साथ ही मौके से ज्योति नगर निवासी अजमेर, स्याहड़वा निवासी सुभाष और तलवंडी रुक्का निवासी संदीप को हिरासत में लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी गई है.

एक गोदाम से 81 अवैध गैस सिलेंडर बरामद

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अग्रोहा स्थित जगत पैलेस से कमर्शियल सिलिंडरों में क्षमता से 5 किलो अधिक गैस भरकर लाते थे और यहां गोदाम में पड़े खाली सिलिंडरों में भरकर सिलिंडरों को ब्लैक में मार्केट में बेचते थे. उन्होंने बताया कि वे घरेलू गैस को मोटर पंप के जरिये गाड़ियों में लगी गैस किट में भी भरने का काम करते थे.

ये भी पढ़ें: पलवल में अवैध शराब के ठेके पर CM फ्लाइंग की रेड, आरोपी गिरफ्तार

जांच अधिकारी सतबीर सिंह ने बताया कि कार्रवाई के दौरान मुख्यमंत्री उड़नदस्ते से इंस्पेक्टर विक्रम, सब इंस्पेक्टर रणधीर, एएसआई सुरेंद्र, एएसआई रामफल, हेडकांस्टेबल अनिल, हेडकांस्टेबल धर्मवीर मौजूद थे. ये कार्रवाई टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर विक्रम की अगुवाई में की गई थी. उन्होंने बताया कि मौके से 81 सिलेंडर, दो गाड़ी और अन्य सामान जब्त किया गया है. साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

हिसार: सीएम फ्लाइंग ने शुक्रवार को मिर्जापुर रोड पर स्थित एक अवैध गोदाम में छापा मारकर 81 गैस सिलेंडर बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि गिरोह के लोग हिसार के जगत पैलेस होटल से कमर्शियल सिलेंडर में 24 से 25 किलो गैस भर कर गोदाम पर लाते थे और वहां से घरेलू सिलेंडरों में लिमिट से कम गैस भर कर उन्हें मार्केट में ब्लैक में बेच देते थे.

इतना ही नहीं वो इन सिलेंडरों पर कंपनी की सील भी लगाते थे. ताकि किसी को भनक भी ना लगे. वहीं इसका पता सीएम फ्लाइंग को लगने के बाद उन्होंने मौके पर छापेमारी की. इस दौरान खाद्य आपूर्ति उपनिरीक्षक दीपक टिकाणिया, दीपक श्योराण भी मौजूद रहे.

होंडा सिटी कार में लाते थे सिलेंडर

सीएम फ्लाइंग की टीम ने मौके से 26 भरे हुए घरेलू सिलेंडर, 43 घरेलू खाली सिलेंडर और 12 भरे हुए कमर्शियल सिलेंडर बरामद किए. बताया जा रहा है कि ये लोग होंडा सिटी गाड़ी में रखकर सिलेंडर लेकर आते थे. ताकि रास्ते में किसी को भी शक ना हो. वहीं पुलिस ने मौके से तीन इलेक्ट्रिक कांटे, तीन मोटर पंप और सिलेंडर की 30 सील बरामद की हैं. साथ ही मौके से ज्योति नगर निवासी अजमेर, स्याहड़वा निवासी सुभाष और तलवंडी रुक्का निवासी संदीप को हिरासत में लेकर आगामी कारवाई शुरू कर दी गई है.

एक गोदाम से 81 अवैध गैस सिलेंडर बरामद

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अग्रोहा स्थित जगत पैलेस से कमर्शियल सिलिंडरों में क्षमता से 5 किलो अधिक गैस भरकर लाते थे और यहां गोदाम में पड़े खाली सिलिंडरों में भरकर सिलिंडरों को ब्लैक में मार्केट में बेचते थे. उन्होंने बताया कि वे घरेलू गैस को मोटर पंप के जरिये गाड़ियों में लगी गैस किट में भी भरने का काम करते थे.

ये भी पढ़ें: पलवल में अवैध शराब के ठेके पर CM फ्लाइंग की रेड, आरोपी गिरफ्तार

जांच अधिकारी सतबीर सिंह ने बताया कि कार्रवाई के दौरान मुख्यमंत्री उड़नदस्ते से इंस्पेक्टर विक्रम, सब इंस्पेक्टर रणधीर, एएसआई सुरेंद्र, एएसआई रामफल, हेडकांस्टेबल अनिल, हेडकांस्टेबल धर्मवीर मौजूद थे. ये कार्रवाई टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर विक्रम की अगुवाई में की गई थी. उन्होंने बताया कि मौके से 81 सिलेंडर, दो गाड़ी और अन्य सामान जब्त किया गया है. साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.