ETV Bharat / city

हिसार में मिले अब तक के सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीज, तीन की हुई मौत - हिसार कोरोना अपडेट

हिसार जिले में कोरोना वायरस अब बेकाबू हो चला है. सोमवार को एक ही दिन में अब तक के सबसे ज्‍यादा 527 नए मामले सामने आए हैं.

hisar corona update
hisar corona update
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 6:51 PM IST

हिसार: जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सोमवार के हिसार में अब तक के सबसे ज्यादा 527 नए कोरोना केस सामने आए हैं. वहीं तीन कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई.

हिसार में अब कुल एक्टिव संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2779 हो गई है. वहीं जिले में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु का आंकड़ा भी बढ़कर 355 हो गया है. अभी तक 4 लाख 18 हजार 98 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिनमें से कोरोना संक्रमण के 21 हजार 76 केस आ चुके हैं. इनमें से 17 हजार 942 संक्रमित रिकवर हुए हैं. जिले का रिकवरी रेट 85.13 प्रतिशत पर है.

जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जिले में कोरोना का स्वरूप लगातार बिगड़ रहा है. इसलिए सभी जिलावासी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी विभिन्न दिशा-निर्देशों का पालन करें. केवल जरूरी कार्यों के लिए ही घर से बाहर निकलें और घर से बाहर निकलते समय मास्क और शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें- धरने पर बैठे सभी किसानों का होगा कोरोना टेस्ट, लगाई जाएगी वैक्सीन- विज

गौरतलब है कि रविवार के दिन कोरोना के एक दिन में ही 521 मामले मिले थी. पिछले वर्ष इतने मामले साढ़े तीन महीने में मिले थे. आज इसका भी रिकॉर्ड टूट गया है. अब कोरोना ने इतनी तेज रफ्तार पकड़ ली है कि एक दिन में ही जिले में 500 केस मिलने लगे हैं.

वहीं हिसार में बीते 6 दिनों में ही करीब 2500 मामले मिल चुके हैं. अगर इसी रफ्तार से कोरोना केस बढ़ते रहे तो जिले में कोरोना की स्थिति और भी गंभीर रूप ले सकती है.

ये भी पढ़ें- हिसार में बीजेपी कार्यक्रम का किसानों ने किया विरोध, पुलिस ने किसानों को हिरासत में लिया

हिसार: जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सोमवार के हिसार में अब तक के सबसे ज्यादा 527 नए कोरोना केस सामने आए हैं. वहीं तीन कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गई.

हिसार में अब कुल एक्टिव संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2779 हो गई है. वहीं जिले में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु का आंकड़ा भी बढ़कर 355 हो गया है. अभी तक 4 लाख 18 हजार 98 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिनमें से कोरोना संक्रमण के 21 हजार 76 केस आ चुके हैं. इनमें से 17 हजार 942 संक्रमित रिकवर हुए हैं. जिले का रिकवरी रेट 85.13 प्रतिशत पर है.

जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जिले में कोरोना का स्वरूप लगातार बिगड़ रहा है. इसलिए सभी जिलावासी स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी विभिन्न दिशा-निर्देशों का पालन करें. केवल जरूरी कार्यों के लिए ही घर से बाहर निकलें और घर से बाहर निकलते समय मास्क और शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें- धरने पर बैठे सभी किसानों का होगा कोरोना टेस्ट, लगाई जाएगी वैक्सीन- विज

गौरतलब है कि रविवार के दिन कोरोना के एक दिन में ही 521 मामले मिले थी. पिछले वर्ष इतने मामले साढ़े तीन महीने में मिले थे. आज इसका भी रिकॉर्ड टूट गया है. अब कोरोना ने इतनी तेज रफ्तार पकड़ ली है कि एक दिन में ही जिले में 500 केस मिलने लगे हैं.

वहीं हिसार में बीते 6 दिनों में ही करीब 2500 मामले मिल चुके हैं. अगर इसी रफ्तार से कोरोना केस बढ़ते रहे तो जिले में कोरोना की स्थिति और भी गंभीर रूप ले सकती है.

ये भी पढ़ें- हिसार में बीजेपी कार्यक्रम का किसानों ने किया विरोध, पुलिस ने किसानों को हिरासत में लिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.