गुरुग्राम: सोहना में ननद द्वारा भाभी के साथ गैंगरेप करवाने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी ननद ईद के मौके पर घर आई थी. इस दौरान उसने कहा था कि उसे किसी काम से फरीदाबाद के पास एक गांव में जाना है, वो उसके साथ चले. जिसके बाद पीड़िता अपनी ननद के साथ चली गई.
इस दौरान पीड़िता की ननद ने फरीदाबाद पहुंचने से पहले सोहना के दो लोगों को बल्लभगढ़ कार लेकर बुला लिया. जिसमें वो दोनों बैठ गई. आरोप है कि इस दौरान आरोपियों ने पीड़िता को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. जिसके बाद वो बेहोश हो गई.
आरोपियों ने गाड़ी को कच्चे रास्ते पर ले जाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली. आरोप है कि जब पीड़िता ने वारदात के बारे में परिजनों को बताने के लिए कहा तो उसकी ननद ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर उसने किसी को कुछ भी बताया तो वो उसकी वीडियो वायरल कर देंगे. फिलहाल पीड़िता ने वारदात की शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस ने पीड़िता की ननद के खिलाफ साजिश रचने और दो लोगों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: कैसे हरियाणा का मुरथल बन गया कोरोना का हॉट-स्पॉट, देखिए रिपोर्ट