गुरुग्राम: बीती रात सोहना क्राइम टीम गुरुग्राम और कुख्यात बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को और दो पुलिस कर्मियों को गोली लगी है. ये बदमाश सोहना के धुनेला गांव में एक प्रॉपर्टी डीलर ही हत्या करने के लिए आये थे. आरोपियों के पास से दो रिवॉल्वर, दो पिस्टल, एक देशी कट्टा, 110 जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर अपराधियों को काबू करने वाली टीम को दो लाख रुपये की राशि के साथ प्रथम श्रेणी का प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-39 की क्राइम टीम और 5 लाख के इनामी बदमाश सूबे गुर्जर के गुर्गों में उस समय जमकर मुठभेड़ हुई जिस समय बदमाश धुनेला गांव में एक प्रॉपर्टी डीलर ही हत्या करने की फिराक में सोहना आये थे. इसकी जानकारी गुरुग्राम क्राइम टीम सेक्टर-39 के प्रभारी राजकुमार को मिली. सूचना को सही मानते हुए रेडिंग पार्टी तैयार की गई और पुलिसकर्मी सोहना के धुनेला गांव पहुंचे.
पुलिस पार्टी को देखते ही बदमाश मोटरसाइकिल पर भागे, जिनकी मोटरसाइकिल नगली गांव के पास अरावली की पहाड़ी के नीचे फिसल कर गिर गई. जिसके बाद बदमाश व पुलिस पार्टी के बीच कई राउंड फायरिंग हुई. जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी और एक बदमाश को मोटरसाइकिल से गिरने के कारण गंभीर चोट लगी. वहीं पुलिस के हेड कांस्टेबल सुनील कुमार और अभिलाष को हाथ में गोली लगी है. जिन्हें सोहना के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: रेप का आरोपी गिरफ्तार, चारा काटने गई महिला को बनाया था हवस का शिकार
मुठभेड़ में घायल हुए तीनों बदमाश गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे 5 लाख के इनामी बदमाश सूबे गुर्जर के शार्प शूटर बताए जा रहे हैं. जिन पर लूट, डकैती, हत्या व अटेम्प्ट टू मर्डर के करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं. वहीं गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ने जान पर खेल कर अपराधियों को काबू करने वाली पुलिस टीम के कर्मियों को 2 लाख रुपये की राशि व प्रथम श्रेणी का प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है. उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए सोहना सिटी थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों से अन्य साथियों के बारे में गहनता से पूछताछ शुरु कर दी है.