ETV Bharat / city

फ्लैट लेने के लिए सुधीर सांगवान ने सोनाली फोगाट को बताया था पत्नी, ये रहा सबूत

सोनाली फोगाट मर्डर केस में आए दिन खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में एक और नया खुलासा हुआ है. दरअसल, गुरुग्राम के ग्रीन सोसाइटी में एक फ्लैट किराये पर लेने के लिए सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान ने सोनाली को अपनी पत्नी बताया था. रेजिडेंट इंफॉर्मेशन फॉर्म से इसका खुलासा हुआ है. सुधीर सांगवान अक्सर सेक्टर-102 स्थित ग्रीन्स सोसाइटी गुरुग्राम (Gurugram Greens Society) में आता-जाता रहता था.

Sonali Phogat Death
रेजिडेंट इंफॉर्मेशन फॉर्म में सोनाली फोगाट को अपनी पत्नी बताया था
author img

By

Published : Sep 6, 2022, 10:43 AM IST

गुरुग्राम: सोनाली फोगाट मौत (Sonali Phogat Death) की गुत्थी सुलझने की बजाए और उलझती जा रही है. जिस खबर को लगातार ETV भारत प्रमुखता से दिखा रहा था अब उस खबर पर मुहर लग गई है. सुधीर सांगवान ने जब गुरुग्राम में फ्लैट किराए पर लिया था तो उसने रेजिडेंट इंफॉर्मेशन फॉर्म में सोनाली फोगाट को अपनी पत्नी बताया था लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर उसने यह झूठ क्यों बोला?

दरअसल सेक्टर 102 स्थित ग्रीन्स सोसाइटी गुरुग्राम (Green Society Gurugram) में जब भी कोई व्यक्ति फ्लैट किराए पर लेता है तो उसे रेंट एग्रीमेंट के साथ-साथ रेजिडेंट इनफार्मेशन फॉर्म भी भरना होता है. इस फॉर्म में उन तमाम लोगों की जानकारी देनी होती है जो उस फ्लैट में रहते हैं. वहीं, जब सुधीर सांगवान ने इस फ्लैट को किराए पर लिया था तो उसमें रेजिडेंट इंफॉर्मेशन फॉर्म में सोनाली फोगाट को अपनी पत्नी बताया था. ETV भारत के पास उस फॉर्म की कॉपी है. इसमे साफ पता चल रहा है कि सुधीर ने रेजिडेंट वाले कॉलम में सोनाली फोगाट को अपनी पत्नी बताया है. बहरहाल गोवा पुलिस इस फ्लैट पर जांच कर चुकी है. लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर सुधीर सांगवान ने यह झूठ क्यों बोला? यह आने वाला वक्त ही बता सकता है.

Sonali Phogat Death
रेजिडेंट इंफॉर्मेशन फॉर्म में सुधीर ने सोनाली को अपनी पत्नी बताया है.

गौरतलब है कि गोवा पुलिस पिछले करीब एक हफ्ते से हरियाणा में है, इस दौरान गोवा पुलिस हिसार में सोनाली फोगाट के घर और फार्महाउस की जांच कर चुकी है. पुलिस सुधीर सांगवान के घर रोहतक भी गई थी और रविवार को गोवा पुलिस की टीम गुरुग्राम पहुंची और सेक्टर 102 की ग्रींस सोसाइटी के फ्लैट नंबर 901 की तलाशी (sonali phogat property) ली थी. इस फ्लैट को सुधीर सांगवान ने किराए पर ले रखा था और सोनाली फोगाट भी यहां रहती थी. इस फ्लैट से गोवा पुलिस को कुछ दस्तावेज, पासपोर्ट, 16 हजार नकद और ज्वैलरी मिली थी. गोवा पुलिस ने सभी सामान जब्त कर लिया था. इसके बाद सोसाइटी के बेसमेंट में खड़ी सोनाली फोगाट की सफारी गाड़ी की भी जांच की थी.

सोनाली के PA सुधीर के घरवालों से पूछताछ- सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच कर रही गोवा पुलिस की 2 सदस्यीय टीम रविवार को रोहतक पहुंची. टीम यहां की स्थानीय पुलिस को साथ लेकर सनसिटी में सेक्टर-34 स्थित सोनाली के PA सुधीर सांगवान के घर गई. करीब एक घंटे तक गोवा पुलिस टीम ने सुधीर के घरवालों से पूछताछ की. मिली जानकारी के मुताबिक, गोवा पुलिस सुधीर सांगवान की प्रॉपर्टी के दस्तावेजों की जांच कर रही है. बैंक बैलेंस की भी जांच के लिए टीम रोहतक पहुंची थी.

ये भी पढ़ें-Sonali Phogat Murder Case: गोवा पुलिस पहुंची गुरुग्राम कोर्ट, सोनाली के फ्लैट से मिले दस्तावेजों की होगी जांच

ये भी पढ़ें-सोनाली फोगाट हत्याकांड: बेटी यशोधरा ने PMO से की CBI जांच की गुहार, ट्विटर पर चलाया #justiceforsonali अभियान

गुरुग्राम: सोनाली फोगाट मौत (Sonali Phogat Death) की गुत्थी सुलझने की बजाए और उलझती जा रही है. जिस खबर को लगातार ETV भारत प्रमुखता से दिखा रहा था अब उस खबर पर मुहर लग गई है. सुधीर सांगवान ने जब गुरुग्राम में फ्लैट किराए पर लिया था तो उसने रेजिडेंट इंफॉर्मेशन फॉर्म में सोनाली फोगाट को अपनी पत्नी बताया था लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर उसने यह झूठ क्यों बोला?

दरअसल सेक्टर 102 स्थित ग्रीन्स सोसाइटी गुरुग्राम (Green Society Gurugram) में जब भी कोई व्यक्ति फ्लैट किराए पर लेता है तो उसे रेंट एग्रीमेंट के साथ-साथ रेजिडेंट इनफार्मेशन फॉर्म भी भरना होता है. इस फॉर्म में उन तमाम लोगों की जानकारी देनी होती है जो उस फ्लैट में रहते हैं. वहीं, जब सुधीर सांगवान ने इस फ्लैट को किराए पर लिया था तो उसमें रेजिडेंट इंफॉर्मेशन फॉर्म में सोनाली फोगाट को अपनी पत्नी बताया था. ETV भारत के पास उस फॉर्म की कॉपी है. इसमे साफ पता चल रहा है कि सुधीर ने रेजिडेंट वाले कॉलम में सोनाली फोगाट को अपनी पत्नी बताया है. बहरहाल गोवा पुलिस इस फ्लैट पर जांच कर चुकी है. लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर सुधीर सांगवान ने यह झूठ क्यों बोला? यह आने वाला वक्त ही बता सकता है.

Sonali Phogat Death
रेजिडेंट इंफॉर्मेशन फॉर्म में सुधीर ने सोनाली को अपनी पत्नी बताया है.

गौरतलब है कि गोवा पुलिस पिछले करीब एक हफ्ते से हरियाणा में है, इस दौरान गोवा पुलिस हिसार में सोनाली फोगाट के घर और फार्महाउस की जांच कर चुकी है. पुलिस सुधीर सांगवान के घर रोहतक भी गई थी और रविवार को गोवा पुलिस की टीम गुरुग्राम पहुंची और सेक्टर 102 की ग्रींस सोसाइटी के फ्लैट नंबर 901 की तलाशी (sonali phogat property) ली थी. इस फ्लैट को सुधीर सांगवान ने किराए पर ले रखा था और सोनाली फोगाट भी यहां रहती थी. इस फ्लैट से गोवा पुलिस को कुछ दस्तावेज, पासपोर्ट, 16 हजार नकद और ज्वैलरी मिली थी. गोवा पुलिस ने सभी सामान जब्त कर लिया था. इसके बाद सोसाइटी के बेसमेंट में खड़ी सोनाली फोगाट की सफारी गाड़ी की भी जांच की थी.

सोनाली के PA सुधीर के घरवालों से पूछताछ- सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच कर रही गोवा पुलिस की 2 सदस्यीय टीम रविवार को रोहतक पहुंची. टीम यहां की स्थानीय पुलिस को साथ लेकर सनसिटी में सेक्टर-34 स्थित सोनाली के PA सुधीर सांगवान के घर गई. करीब एक घंटे तक गोवा पुलिस टीम ने सुधीर के घरवालों से पूछताछ की. मिली जानकारी के मुताबिक, गोवा पुलिस सुधीर सांगवान की प्रॉपर्टी के दस्तावेजों की जांच कर रही है. बैंक बैलेंस की भी जांच के लिए टीम रोहतक पहुंची थी.

ये भी पढ़ें-Sonali Phogat Murder Case: गोवा पुलिस पहुंची गुरुग्राम कोर्ट, सोनाली के फ्लैट से मिले दस्तावेजों की होगी जांच

ये भी पढ़ें-सोनाली फोगाट हत्याकांड: बेटी यशोधरा ने PMO से की CBI जांच की गुहार, ट्विटर पर चलाया #justiceforsonali अभियान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.