गुरुग्राम: बीजेपी नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट की हत्या मामले में जांच करने सीबीआई (CBI probe into Sonali Phogat death) की टीम शुक्रवार को गुरुग्राम पहुंची. सेक्टर 102 की गुड़गाव ग्रीन्स सोसाइटी में सीबीआई टीम ने पहुंचक जांच की. सीबीआई टीम के साथ गुड़गाव ग्रीन्स के आरडब्ल्यूए के प्रधान भी मौजूद रहे. टावर नंबर 4 के फ्लैट नंबर 901 में सीबीआई की टीम पहुंची जिसे सोनाली फोगाट और सुधीर सांगवान ने किराये पर लिया था.
गुडगांव ग्रीन्स के इसी फ्लैट से 22 अगस्त को सोनाली फोगाट और सुधीर सांगवान गोवा के लिए निकले थे. 23 अगस्त को सोनाली फोगाट की मौत की खबर सामने आये. सोनाली फोगाट गोवा के एक क्लब में सुधीर सांगवान और सुखविंदर के साथ पार्टी करने गई थीं. सामने आये सीसीटीवी में देखा गया है कि सुधीर सांगवान सोनाली फोगाट को बोतल से कुछ पिला रहा है. बताया जाता है कि सोनाली को ड्रग्स का ओवरडोज दिया गया जिसके बाद उनकी मौत हो गई.
सोनाली फोगाट के परिवार ने इस मौत को हत्या करार दिया और सोनाली के पीए सुधीर सांगवान समेत पर हत्या करने का आरोप लगाया. पुलिस ने सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर समेत कार्लीज क्लब के मालिक और ड्रग्स सप्लायर समेत 5 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. शुरू में गोवा पुलिस इस हत्या की जांच कर रही थी लेकिन सोनाली फोगाट का परिवार गोवा पुलिस की जांच से सहमत नहीं था और सीबीआई जांच की मांग कर रहा था. जिसके बाद गोवा सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी.
ये भी पढ़ें- फ्लैट लेने के लिए सुधीर सांगवान ने सोनाली फोगाट को बताया था पत्नी, ये रहा सबूत