गुरुग्राम: सोहना एसडीएम ने अनाज मंडी का दौरा कर मंडी का जायजा लिया. एसडीएम ने फसल बिक्री के लिए किसानों को दिए जाने वाले गेट पास और टोकन की व्यवस्था को देखते हुए मार्किट कमेटी और बाजरे की सरकारी खरीद करने वाली सरकारी एजेंसी, हरियाणा वेयर हाऊस के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने मंडी में बाजरे की नमी को भी चेक किया.
बताया जा रहा है कि किसानों के लिए अनाज मंडी में बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है और ना ही पेयजल, शौचालय के लिए कोई व्यवस्था की गई है. साथ ही अनाज मंडी में अवैध रूप से लगने वाली रेहड़ियों को भी नहीं हटाया गया है. एसडीएम के निरीक्षण के दौरान ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे सरकार और उच्च अधिकारियों के दबाब में एसडीएम महोदया ने सिर्फ खानापूर्ति की हो.
गौरतलब है कि एसडीएम के दौरे से पूर्व सोहना अनाज मंडी में किसानों को टोकन नहीं मिलने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन एसडीएम महोदया द्वारा अनाज मंडी का दौरा करने के बाद मीडिया को नहीं बताया कि अनाज मंडी में निरीक्षण के दौरान क्या कुछ खामियां मिली हैं.
साथ ही किस अधिकारी को क्या आदेश दिए गए हैं. अब देखना होगा कि सोहना की अनाज मंडी में फसल लेकर आने वाले किसानों को मूलभूत सुविधाएं मिल पाएंगी या फिर धरतीपुत्रों को ऐसे ही भयंकर गर्मी में खुले आसमान के नीचे फसल बेचने को मजबूर होना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बन सकता है तीसरा मोर्चा, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने दिए संकेत