गुरुग्राम: सोहना क्राइम टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. टीम ने दो वाहन सहित तीन लोगों को किया गिरफ्तार. बताया जा रहा है कि लगभग अवैध शराब कि 370 पेटियां इन वाहनों से बरामद किया है.
यूपी लेकर जा रहे थे अवैध शराब
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इस शराब को रेवाड़ी से यूपी लेकर जा रहे थे. क्राइम ब्रांच ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
शराब की 370 पेटियां बरामद
पुलिस ने सूचना के आधार पर एक गाड़ी को सोहना पलवल रोड पर तो दूसरी गाड़ी को सोहना बल्लबगढ़ रोड पर नाकेबंदी कर इनको पकड़ा और वहीं पुलिस ने एक गाड़ी से 150 पेटी तो दूसरी गाड़ी से 170 अवैध शराब की पेटियां बरामद की.
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
क्राइम टीम ने आरोपियों के खिलाफ सोहना थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करा दिया. टीम की कोशिश है कि इन आरोपियों से पूछताछ कर इस मामले से जुड़े और जानकारी ली जाए कि इसमें और कितने लोग और लिप्त हैं.