गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में तेज रफ्तार का कहर एक परिवार को भुगतना पड़ गया. दिल्ली जयपुर एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार एसयूवी कार सरिए से लदे ट्रैक्टर में पीछे से जा (Delhi Jaipur Expressway accident) घुसी. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है. हादसा सेक्टर-31 चौक पर हुआ है. दुर्घटना के बाद हाईवे पर गाड़ियों की लम्बी कतारें लग गईं.
एसयूवी कार में 5 लोग सवार थे. इन पांच लोगों में एक ही परिवार के तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. एक महिला और दो पुरुष की हालत बेहद ही गंभीर बताई जा रही है. घटनास्थल पर पहुंचे जांच अधिकारी कैलाश चंद्र ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली पर कोई भी नंबर प्लेट नहीं था. ट्रैक्टर चालक घटना के बाद से फरार है. एसयूवी कार के नंबर के आधार पर पुलिस को पता चला है कि एमजी हेक्टर कार सेक्टर-51, मे फील्ड गार्डन की रहने वाली महिला के नाम पर रजिस्टर्ड है. गुरुग्राम पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू (road accident in haryana) कर दी है.
हाईवे पर भीषण सड़क हादसे को देखते ही राहगीर अपनी गाड़ी छोड़कर घायलों के बचाव में लग गए. एसयूवी कार में फसें लोगों को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना गुरुग्राम पुलिस कंट्रोल रूम को सुबह 4:46 बजे किसी ने दी. हादसा इतना भयानक था कि कार सवार लोगों के शरीर से सरिया आर-पार हो गया था. सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई. राहीगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया.
जांच अधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि प्रथम दृष्टि में हादसा तेज रफ्तार का लगता है. जाहिर होता है कि तेज रफ्तार एसयूवी गलत दिशा से ओवरटेकिंग की वजह से सरियों से लदी ट्रॉली में जा घुसी होगी. अब हादसे में शामिल लोगों के बयान के बाद ही सही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि आखिर मुख्य वजह क्या है.
यह भी पढ़ें-जींद में तेज रफ्तार कार ने एक ही परिवार के 4 लोगों को रौंदा, 2 की मौके पर मौत