गुरुग्राम: साइबर सिटी में एक निजी क्रिकेट अकादमी में केयरटेकर की पत्नी ने एक युवक पर जबरन अकादमी में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास और मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
मूलरूप से यूपी की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो अपने पति और बच्चों के साथ निजी क्रिकेट एकेडमी में देखभाल का काम करती है. बीते 19 मई को सुबह 5 बजे उसका पति जब किसी काम से बाहर गया हुआ था तो इसी दौरान ग्वाल पहाड़ी निवासी लेखराज नंबरदार का बेटा सुनील और उसका साथी दीवार फांदकर अंदर घुस आए.
आरोप है कि युवकों ने महिला के कमरे का दरवाजा खटखटाते हुए खोलने के लिए कहा. महिला के मना करने पर वो बार-बार दरवाजा खटखटाते रहे. महिला ने जैसे ही दरवाजा खोला आरोपी सुनील ने उसे दबोचते हुए नीचे जमीन पर गिरा दिया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उससे दुष्कर्म का प्रयास किया.
वहीं आरोपी का साथी अपने मोबाइल में इसका वीडियो बनाने लगा. महिला के विरोध जताने पर दोनों आरोपियों ने उससे मारपीट कर उसे व पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद आरोपी फरार हो गए. महिला के मुताबिक दूसरे आरोपी ने मुंह ढ़का हुआ था. जिस वजह से उसकी पहचान नहीं हो पाई. फिलहाल महिला की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बढ़ी HIV संक्रमितों की संख्या, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप