गुरुग्राम: सोहन सिटी थाना पुलिस ने ऐसे दो मोबाइल फोन स्नैचरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जो पलक झपकते ही मोबाइल को स्नेच कर रफ़ू चक्कर हो जाया करते थे. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से स्नेच किए गए दो मोबाइल फोन और वारदात के समय प्रयोग की जाने वाली मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है.
गुप्त सूचाना पर दोनों को पकड़ा
सोहना सिटी थाना पुलिस को मुखबिर खास ने सूचना मिली कि दो मोबाइल स्नेचर सोहना के अम्बेडकर चौक पर किसी स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े हुए हैं. पुलिस ने सूचना को सही मानते हुए बताए गए स्थान पर छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से पुलिस ने स्नैचिंग किए हुए दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. जो दोनों आरोपियों ने कुछ दिन पहले सोहना की पहाड़ कालोनी से स्नेच किए थे.
फिलहाल दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा. पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान आरोपियों से कई बड़ी वारदातों का खुलाशा हो सकता है. अब देखना इस बात का होगा कि रिमांड के दौरान दोनों आरोपी कितनी वारदातों का खुलाशा करते हैं.
ये भी पढ़ें- बजट 2020: इस बार बजट आने से पहले ही क्यों निराश हैं चंडीगढ़ के लोग?