गुरुग्राम: नौरंगपुर स्थित मिनी खेल स्टेडियम में सैर कर रहे जिम संचालक मनजीत की हत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई पर परिजनों ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. बुधवार को मृतक के परिजनों ने पुलिस आयुक्त से अपराध शाखा पुलिसकर्मियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जांच अधिकारी बदलने की मांग की है.
परिजनों का आरोप है कि मुख्य आरोपी धीरज के अलावा पकड़े गए तीन और युवकों का केस से कोई लेना-देना नहीं है और केस की दिशा बदलने के लिए उन्हें मोहरा बनाया जा रहा है. बुधवार को मनजीत के परिजन गुरुग्राम पुलिस आयुक्त से मिलने पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- बुधवार को चंडीगढ़ में सामने आए 4 नए मरीज, संख्या बढ़कर हुई 191
परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्रकार से वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे यह साफ है कि इनके पीछे किसी प्रोफेशनल शूटर का हाथ है. वारदात के मुख्य सूत्रधार धीरज के इशारे पर कौशल ने अपने शूटर को इसमें भेजा था. हालांकि पुलिस ने धीरज के अलावा जो तीन युवक पकड़े हैं उन्हें मोहरा बनाया जा रहा है.
वहीं पुलिस का कहना है कि धीरज खुद गाड़ी में बैठा हुआ था. वहीं परिजनों का यह भी आरोप है कि अपराध शाखा का एक पुलिसकर्मी की हत्याकांड में अहम भूमिका है जिसके इशारे पर यह जांच की जा रही है. पुलिस आयुक्त ने मनजीत के परिजनों की बात सुनने के बाद उन्हें निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम पुलिस ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी की शादी की सालगिरह को बनाया खास