गुरुग्राम: उपायुक्त अमित खत्री ने मंगलवार को उन जिलावासियों जिनके शरीर में कोरोना की एंटीबाॉडिज विकसित हो चुकी हैं. उनसे आग्रह किया है कि वे कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आएं.
जिला गुरुग्राम में रोटरी ब्लड बैंक के सहयोग से अब प्लाज्मा बैंक शुरू किया गया है. अब तक इसमें प्लाज्मा डोनेट करने के लिए 42 व्यक्ति आगे आए थे, जिनमें से 19 व्यक्तियों से प्लाज्मा डोनेट करवाया गया. इनसे 38 यूनिट प्लाज्मा तैयार हुआ जिसमें से 34 यूनिट प्लाज्मा जरूरतमंदों को दिया जा चुका है. उपायुक्त ने कहा कि रोटरी ब्लड बैंक में प्लाज्मा डोनेट करने वालों की संख्या बेहद कम है. उन्होंने मीडिया के माध्यम से जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से स्वस्थ हो चुके हर व्यक्ति को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आगे आना चाहिए.
वहीं, उपायुक्त अमित खत्री ने कहा कि बीपीएल परिवार और अन्य जरूरतमंद गरीब परिवारों को कोरोना के इलाज के लिए निशुल्क प्लाज्मा दिया जाएगा. प्लाजमा के लिए 8500 रुपये का रेट निर्धारित किया गया है, लेकिन किसी बीपीएल परिवार या अन्य जरूरतमंद परिवार जिन्हें प्लाज्मा की जरूरत है और वो 8500 रुपये की राशि प्लाज्मा खरीदने के लिए जुटा नहीं सकते, उनको इलाज के लिए प्लाज्मा बैंक से प्लाज्मा निशुल्क दिया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि प्लाज्मा डोनेशन से किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. ये बेहद आसान तरीका है और एक साधारण रक्तदान की तरह ही प्लाज्मा दिया जाता है.
कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट के बारे में बताते हुए खत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने का रिकवरी रेट बढ़कर अब 92 प्रतिशत तक पहुंच गया है जोकि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सर्वाधिक है. वहीं कंटेनमेंट जोन के नियमों में किए गए बदलावों के बारे में जानकारी देते हुए खत्री ने बताया कि पहले कंटेनमेंट जोन को डी-नोटिफाई होने के लिए 28 दिन की अवधि को पूरा करना होता था लेकिन अब 14 दिन की अवधि पूरी होने पर उस क्षेत्र को डी-नोटिफाई किया जा रहा है. इसी वजह से जिला में कंटेनमेंट जोन की संख्या कम हुई है.
ये भी पढ़ें- एसवाईएल पर पंजाब ने फंसाया नया पेंच, कैप्टन अमरिंदर बोले यमुना का पानी भी किया जाए शामिल