गुरुग्राम: कोरोना के नए वायरस स्ट्रेन ने अब गुरुग्राम में भी दस्तक दे दी है. गुरुग्राम में 22 वर्षीय युवक में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है. इस युवक की होल जीनोम सीक्वेंसिंग रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद ही उसमें नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई.
वहीं युवक को 14 दिन के लिए डॉक्टरों की निगरानी में आइसोलेशन में रखा गया है. दरअसल बीती 19 तारीख को ब्रिटेन से लौटे 22 वर्षीय युवक में कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि होने के साथ ही गुरुग्राम में भी कोरोना के नए स्ट्रेन ने दस्तक दे दी है.
हालांकि नए स्ट्रेन से संक्रमित युवक की स्थिति फिलहाल सामान्य है. युवक के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसके संपर्क में आए तीन परिजनों के सैंपल लिए थे जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
ये भी पढ़ें- करनाल: ब्रिटेन से लौटे व्यक्ति में मिला कोरोना का नया स्ट्रेन
वहीं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुग्राम में ब्रिटेन से अब तक 740 यात्री लौट चुके हैं. जिसमें से 721 की स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहचान कर ली गई है. इसमें से 176 दूसरे राज्यों व जिलों के हैं. वहीं 19 यात्री अब भी विभाग की पहुंच से बाहर हैं.