ETV Bharat / city

बॉर्डर सील होने से दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर लगा कई किमी लंबा जाम - दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर जाम हंगामा

दिल्ली गुरुग्राम बॉर्डर पर आज सुबह से ही भीषण और कई किमी लंबा जाम लगा रहा. बता दें कि, हरियाणा सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली से सटे बॉर्डर को सील करने का फैसला लिया है.

delhi gurugram border
jam delhi gurugram border
author img

By

Published : May 29, 2020, 4:43 PM IST

गुरुग्राम: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने दिल्ली से सटे बॉर्डर को एक बार फिर सील कर दिया जिसके बाद गुरुग्राम में आज सुबह से ही इसका असर दिल्ली बॉर्डर पर देखने को मिला. दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग गुरुग्राम में प्रवेश करने के लिए जमा हुए और यहां लंबा जाम लग गया.

घंटों जाम में फंसे रहे लोग

गुरुग्राम में नौकरी करने वाले लोगों को इस जाम का सबसे ज्यादा शिकार होना पड़ा और करीब 1 से 2 घंटे तक लोग जाम का शिकार रहे. केवल पास दिखाने के बाद ही उनको गुरुग्राम में प्रवेश करने दिया गया. इस दौरान बॉर्डर पर वाहनों के साथ-साथ पैदल जाने वालों का भी जमावड़ा लगा रहा.

बॉर्डर सील होने से दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर लगा कई किमी लंबा जाम.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में अलग से MSME निदेशालय गठित, आर्थिक गतिविधियों को मिलेगी तेजी

दरअसल, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दिल्ली से सटे हरियाणा के बॉर्डर सील करने का आदेश दिया है. इस आदेश को जारी कर उन्होंने कहा था कि दिल्ली के साथ लगते जिले हरियाणा के लिए बहुत बड़ी चिंता है. हमारे 80 फीसदी कोरोना केस उन जिलों में है जो दिल्ली से सटे हैं. ऐसे में बेहद जरूरी है कि दिल्ली से सटे हरियाणा बॉर्डर को सील रखा जाए.

पहले भी किए थे दिल्ली बार्डर सील

गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान इससे पहले भी हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली से सटे सभी बोर्डरों को सील किया गया था लेकिन लॉकडाउन के चौथे चरण के बाद दिल्ली व एनसीआर के इलाकों में यातायात व आवाजाही को लेकर छूट दी गई थी. इसी बीच अब हरियाणा में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद फिर से दिल्ली बॉर्डर सील कर दिए गए हैं और सिर्फ मूवमेंट पास वालों को ही गुरुग्राम में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है.

हरियाणा में बढ़ता जा रहा है कोरोना संक्रमण

बता दें कि, हरियाणा में और खासकर गुरुग्राम में हर दिन रिकॉर्डतोड़ कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. जहां कल गुरुग्राम में सर्वाधिक 68 मामले सामने आए तो वहीं गुरुग्राम में कुल संक्रमितों का अकड़ा अब 405 पहुंच गया है, जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 212 है. ऐसे में बॉर्डर पर सख्ती करना प्रशासन के लिए अब मजबूरी भी बन गया है क्योंकि इनमें से अधिकतर मामलों का संबंध दिल्ली से है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में एक दिन में रिकॉर्ड 68 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने

गुरुग्राम: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने दिल्ली से सटे बॉर्डर को एक बार फिर सील कर दिया जिसके बाद गुरुग्राम में आज सुबह से ही इसका असर दिल्ली बॉर्डर पर देखने को मिला. दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग गुरुग्राम में प्रवेश करने के लिए जमा हुए और यहां लंबा जाम लग गया.

घंटों जाम में फंसे रहे लोग

गुरुग्राम में नौकरी करने वाले लोगों को इस जाम का सबसे ज्यादा शिकार होना पड़ा और करीब 1 से 2 घंटे तक लोग जाम का शिकार रहे. केवल पास दिखाने के बाद ही उनको गुरुग्राम में प्रवेश करने दिया गया. इस दौरान बॉर्डर पर वाहनों के साथ-साथ पैदल जाने वालों का भी जमावड़ा लगा रहा.

बॉर्डर सील होने से दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर लगा कई किमी लंबा जाम.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में अलग से MSME निदेशालय गठित, आर्थिक गतिविधियों को मिलेगी तेजी

दरअसल, हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दिल्ली से सटे हरियाणा के बॉर्डर सील करने का आदेश दिया है. इस आदेश को जारी कर उन्होंने कहा था कि दिल्ली के साथ लगते जिले हरियाणा के लिए बहुत बड़ी चिंता है. हमारे 80 फीसदी कोरोना केस उन जिलों में है जो दिल्ली से सटे हैं. ऐसे में बेहद जरूरी है कि दिल्ली से सटे हरियाणा बॉर्डर को सील रखा जाए.

पहले भी किए थे दिल्ली बार्डर सील

गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान इससे पहले भी हरियाणा सरकार द्वारा दिल्ली से सटे सभी बोर्डरों को सील किया गया था लेकिन लॉकडाउन के चौथे चरण के बाद दिल्ली व एनसीआर के इलाकों में यातायात व आवाजाही को लेकर छूट दी गई थी. इसी बीच अब हरियाणा में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद फिर से दिल्ली बॉर्डर सील कर दिए गए हैं और सिर्फ मूवमेंट पास वालों को ही गुरुग्राम में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है.

हरियाणा में बढ़ता जा रहा है कोरोना संक्रमण

बता दें कि, हरियाणा में और खासकर गुरुग्राम में हर दिन रिकॉर्डतोड़ कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. जहां कल गुरुग्राम में सर्वाधिक 68 मामले सामने आए तो वहीं गुरुग्राम में कुल संक्रमितों का अकड़ा अब 405 पहुंच गया है, जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 212 है. ऐसे में बॉर्डर पर सख्ती करना प्रशासन के लिए अब मजबूरी भी बन गया है क्योंकि इनमें से अधिकतर मामलों का संबंध दिल्ली से है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में एक दिन में रिकॉर्ड 68 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.