गुरुग्राम: साइबर सिटी में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पटौदी से दो और नए मामले सामने आने के बाद गुरुग्राम में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 32 हो गई है. वहीं प्रशासन ने 9 जगहों को कंटेनमेंट जॉन घोषित किया है.
आज गुरुग्राम में 30 से 35 साल के दो पुरुषों में कोरोना की पुष्टि हुई है. वह पटौदी के हैं और दिल्ली जमात से जुड़े कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए थे. जिनका इलाज गुरुग्राम के सेक्टर 10 सिविल अस्पताल में चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि दोनों मरीज को पहले गुरुग्राम के सेक्टर 9 में बने क्वॉरेंटाइन वार्ड में रखा गया था लेकिन अब उनको आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- भिवानी: प्रदेश में शुरू हुई ऑनलाइन कक्षाएं, ऐसे घर में पढ़ रहे हैं बच्चे
शहर में जो 9 कंटेनमेंट जॉन घोषित किए हैं उनमें सेक्टर 9, 54, 83, 39, पालम विहार, लाबुरनम सोसायटी, सुशांत लॉक-1, वार्ड नंबर 11 पटौदी और गांव रायपुर सोहना शामिल हैं. यहां अब लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा. बता दें कि इन सभी क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं.
कंटेनमेंट जॉन के आदेश के अनुसार जिला स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी स्क्रीनिंग और थर्मल स्क्रीनिंग घर-घर जाकर करेंगे जबकि गुरुग्राम नगर निगम पूरी तरह से सैनिटाइजेशन के साथ क्षेत्र की सफाई करेगा. वहीं पुलिस विभाग इन क्षेत्रों के निवासियों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाएगा साथ ही साथ भारी पुलिस बल के साथ बैरिकेडिंग भी तैनात की जाएगी.
कंटेनमेंट जॉन में सब्जियां, किराने की वस्तु, दूध आदि के अलग-अलग पैकेट वितरित किए जाएंगे और उनकी डिलीवरी दरवाजे पर ही सुनिश्चित की जाएगी. साथ ही साथ पीपीई किट पहन कर ही यह सभी सामान डिलीवर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- LOCKDOWN: एंबुलेंस के जरिए हो रही नशा तस्करी, पुलिस ने बनाया एक्शन प्लान