सोहना: गांव दोहला में समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब द्वारा स्वच्छ भारत अभियान व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बालिकाओं के लिए टॉयलेट बनवाये गए हैं. जिन टॉयलेट का आज उद्घाटन करने के लिए रोटरी क्लब के साथ जिला शिक्षा अधिकारी भी पहुंची.
जिला शिक्षा अधिकारी ने रोटरी क्लब द्वारा बनाए गए शौचालयों का निरीक्षण किया व रोटरी क्लब द्वारा स्कूल में छात्रों के लिए शौचालय बनवाने पर आभार जताया. इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूली छात्राओं को भी संबोधित किया एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.
ये भी पढ़ेंः अब हाई क्वालिटी कैमरे करेंगे दादरी की रखवाली, वायरलैस CCTV लगाने की तैयारी में प्रशासन
हालांकि जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टेन इंदु बोकन ने स्कूल में टॉयलेट बनवाने वाली समाजसेवी संस्था से कहा कि शिक्षा विभाग के पास टॉयलेट बनवाने के लिए तो बजट की कोई कमी नहीं है लेकिन शिक्षा विभाग के पास चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों का अभाव है.
फिलहाल जिले के किसी भी स्कूल में ऐसा कोई सफाई कर्मचारी नहीं है जिसे स्कूल में सफाई के लिए लगाया जा सके. अब देखना ये होगा कि जब शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों ने ही सफाई कर्मचारी के लिए हाथ खड़े कर दिए तो स्कूलों में साफ सफाई का जिम्मा कौन उठाएगा.
ये भी पढ़ेंः नो टू प्लास्टिक : ओडिशा की इन महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा यह अभियान