गुरुग्राम: अगर आपको कोई बीमारी है और आपको मेडिकल टेस्ट कराना है तो ये खबर आपको लैब में होने वाले मंहगे टेस्ट से बचाने वाली खबर है. प्राइवेट लैब में होने वाले टेस्ट को आप कैसे मात्र कुछ रुपयों में करा सकते हैं ये हम आपको बताएंगे. सरकार द्वारा गुरुग्राम में ऐसी लैब बनाई गई है जहां मिनिमम चार्जेस पर कोई भी टेस्ट कराए जा सकते हैं.
गुरुग्राम के सेक्टर-39 में श्री शीतला माता देवी स्वर्ण जयंती डायग्नोस्टिक सैंटर का मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उद्घाटन किया है जिसमें कोई भी शख्स किफायती दरों पर अपने टेस्ट करा सकता हैं. यह सैंटर श्री माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड, नगर निगम तथा सीएसआर के तहत कंपनियों इफको टोकियो तथा आईआईएफसीएल के सहयोग से तैयार किया गया है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा बजट 2020: जानिए सरकार से क्या है सिरसा की जनता की उम्मीदें ?
सैंटर को बनाने, इसमें मशीनरी स्थापित करने तथा 10 साल तक संचालन की जिम्मेदारी भारत सरकार के उपक्रम एचएलएल को दी गई है. इतना ही नहीं इस लैब सेंटर में बीपीएल कार्ड धारक, झुग्गियों में रहने वाले, हेंडिकैप्ड, एससी, ईडब्ल्यू कैटेगरी के लोग, सड़क हादसे में घायल लोग और हरियाणा सरकार के कर्मचारी फ्री में अपने कोई भी टेस्ट करा सकते हैं. ये डायग्नोस्टिक सेंटर को खोलने का मुख्य मकसद भी यही है कि आम लोगों को सुविधाएं किफायती दरों में मिल पाएं.
इस लैब में टेस्ट कराने वाले के लिए ये अनिवार्य नहीं हैं कि वो हरियाणा प्रदेश से ही संबंधित हो बल्कि देश के किसी भी कोने में रहने वाले लोग अपने टेस्ट इन्हीं रेट्स पर करा सकते हैं. फिलहाल तो इस डायग्नोस्टिक सेंटर के खुलने से लोगों को राहत तो मिलेगी ही.
ये भी पढ़िए: कृषि मंत्री ने किया कुरुक्षेत्र में बने दूसरे पैक हाउस का शुभारंभ, 7 करोड़ की लागत से हुआ तैयार